मुख्य सचिव और डीजीपी आज आएंगे वाराणसी, पीएम के आगमन की तैयारी परखेंगे, पुलिस की निगरानी में जनसभा स्थल 

PM Modi in Varanasi
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का वाराणसी दौरा प्रस्तावित है। पीएम काशीवासियों को करोड़ों की परियोजनाओं की सौगात देंगे। वहीं जनसभा को संबोधित करेंगे। प्रशासन पीएम के कार्यक्रम की तैयारी में जुटा है। मंगलवार को मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह और डीजीपी प्रशांत कुमार वाराणसी आएंगे। मुख्य सचिव और डीजीपी जनसभा स्थल का निरीक्षण कर तैयारी देखेंगे। वहीं जरूरी दिशा-निर्देश भी देंगे। 

प्रधानमंत्री 11 अप्रैल को वाराणसी आएंगे। राजातालाब के मेंहदीगंज में जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके पूर्व तीन हजार करोड़ से अधिक की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। इसमें कई विद्युत उपकेंद्र शामिल हैं। इनके निर्माण के बाद 24 घंटे निर्बाध बिजली आपूर्ति का मार्ग प्रशस्त होगा। प्रधानमंत्री की जनसभा के लिए कार्यक्रम स्थल पर जर्मन हैंगर लगाए जा रहे हैं। वहीं मंच निर्माण, बैरिकेडिंग समेत अन्य तैयारियां की जा रही हैं।  

प्रमुख सचिव और डीजीपी पीएम के जनसभा स्थल का निरीक्षण करेंगे। उसके बाद मंडलायुक्त सभागार में अधिकारियों संग मीटिंग कर तैयारियों की समीक्षा करेंगे। इस दौरान अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश देंगे। पिछले दिनों सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया था। उन्होंने सर्किट हाउस में अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों संग मीटिंग की थी। 

आज आएगी एसपीजी 
प्रधानमंत्री के आगमन के मद्देनजर एसपीजी की टीम आज वाराणसी पहुंच जाएगी। एसपीजी के अधिकारी पीएम के कार्यक्रम स्थल और आवागमन वाले रूटों का निरीक्षण करेंगे। जिला प्रशासन और पुलिस अधिकारियों संग मीटिंग कर सुरक्षा व्यवस्था का पूरा खाका तैयार करेंगे। 

पुलिस की निगरानी में जनसभा स्थल 
प्रधानमंत्री के आगमन के मद्देनजर प्रशासन अलर्ट है। जनसभा स्थल की निगरानी की जा रही है। जनसभा स्थल पर भव्य मंच और पंडाल का निर्माण कराया जा रहा है। ऐसे में सतर्कता बढ़ा दी गई है। कार्यक्रम स्थल पुलिस की निगरानी में है। आला अधिकारी भी निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा ले रहे हैं।

Share this story

News Hub