फारबिसगंज के रास्ते कटिहार से अमृतसर के लिए चलेगी ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेन,अधिसूचना जारी

WhatsApp Channel Join Now
फारबिसगंज के रास्ते कटिहार से अमृतसर के लिए चलेगी ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेन,अधिसूचना जारी


अररिया 04 अप्रैल(हि.स.)।

गर्मियों के मौसम में ट्रेनों में यात्रियों की भारी भीड़ रहती है। ट्रेन में उमड़ने वाली भीड़ के दबाव को कम एवं सुगम परिवहन उपलब्ध कराने की सुविधा को लेकर कटिहार से पूर्णिया, अररिया, फारबिसगंज के रास्ते अमृतसर के लिए 6 ट्रिप वाली स्पेशल ट्रेन के परिचालन की घोषणा पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे द्वारा की गई है।

छह ट्रिप वाली कटिहार वाया पूर्णिया,अररिया,फारबिसगंज अमृतसर के लिए ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेन की घोषणा से सीमांचल के रेल यात्रियों ने खुशी जाहिर की है।

पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार ट्रेन संख्या 05736 कटिहार से 21 मई से लेकर 25 जून के बीच प्रत्येक बुधवार को अमृतसर के लिए खुलेगी जो वाया फारबिसगंज, दरभंगा ,सीतामढ़ी, गोरखपुर, बरेली, मुरादाबाद, अंबाला, जालंधर होते हुए अमृतसर जाएगी। वापसी में ट्रेन संख्या 05735 के रूप में अमृतसर से 23 मई से 27 जून के बीच प्रत्येक गुरुवार को खुलकर कटिहार आएगी।

अमृतसर जाने के क्रम में यह ट्रेन कटिहार से रात्रि 9:00 बजे खुलकर अररिया कोर्ट 10:17 तथा फारबिसगंज से 11:20 बजे रात्रि खुलेगी।जबकि वापसी में यह ट्रेन अमृतसर से अपराह्न 1:15 पर कटिहार के लिए रवाना होगी।जानकारी डीआरयूसीसी सदस्य विनोद सरावगी ने दी है।डीआरयूसीसी सदस्य सहित रेल संगठनों से जुड़े प्रतिनिधियों ने ग्रीष्मकालीन कटिहार अमृतसर ट्रेन के परिचालन के लिए अररिया सांसद प्रदीप कुमार सिंह के प्रयास की सराहना करते हुए आभार प्रकट किया है।डीआरयूसीसी कटिहार सदस्य बछराज राखेचा ने भी पिछले दिनों कटिहार में संपन्न रेल परामर्श दात्री समिति की बैठक में कटिहार अमृतसर ट्रेन को चलाए जाने की मांग की थी।

एनएफ रेलवे की वर्किंग टाइम टेबल में इस ट्रेन को अधिसूचित किए जाने की जानकारी भी मीटिंग में दी थी।पिछले दिनों ही कटिहार के सीनियर डिविजनल कामर्शियल मैनेजर ने भी बछराज राखेचा को भेजे गए पत्र में रैक उपलब्धता पर ट्रेन के परिचालन शुरू होने की जानकारी दी गई थी। कटिहार अमृतसर ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेन के परिचालन से सामान्य यात्रियों के अलावा पंजाब,हरियाणा सहित दूसरे प्रदेशों में काम करने वाले श्रमिकों को आने जाने में काफी सुहलियत होगी और उन्हें अब कटिहार में ट्रेन बदलने की जद्दोजहद से नहीं गुजरना होगा।

आईसीएफ रैक वाली इस ट्रेन में वातानुकूलित श्रेणी स्लीपर क्लास एवं सामान्य श्रेणी के कुल 15 कोच होंगे। इस ट्रेन के परिचालन की घोषणा होने पर बिहार डेली पैसेंजर्स संगठन की केंद्रीय समिति के सदस्य बछराज राखेचा ,इंडो नेपाल ऑर्गेनाइजेशन आफ रेल यूजर्स के सदस्य विनोद सरावगी, रेलवे कम्यूटर्स फोरम के सदस्य राकेश रौशन, स्टेशन सलाहकार समिति के सदस्य प्रदीप कनौजिया, सुभाष अग्रवाल, अवधेश कुमार साह, रेल संघर्ष समिति के अध्यक्ष मांगीलाल गोलछा, संरक्षक आजाद शत्रु अग्रवाल,पवन मिश्रा ,नागरिक संघर्ष समिति के अध्यक्ष शाहजहां शाद, सचिव रमेश सिंह, गोपाल कृष्ण सोनू ,चंदन भगत आदि ने खुशी प्रकट करते हुए रेलवे बोर्ड के प्रति आभार जताया।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर

Share this story

News Hub