गूगल से नंबर ढूंढकर ऑनलाइन सरिया ऑर्डर करने में गवां दिए 8.11 लाख, पुलिस छानबीन में जुटी

वाराणसी। साइबर अपराधियों के नए-नए हथकंडों से आम लोग लगातार ठगी का शिकार हो रहे हैं। ऐसा ही एक मामला बड़ागांव थाना क्षेत्र के चिउरापुर गांव निवासी राकेश कुमार सिंह के साथ हुआ, जब गूगल पर स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) का नंबर खोजकर सरिया ऑर्डर करने के प्रयास में उनसे 8.11 लाख रुपये की ठगी हो गई। इस संबंध में साइबर क्राइम थाने में मामला दर्ज किया गया है।
राकेश कुमार सिंह को निर्माण कार्य के लिए सरिया की आवश्यकता थी। उन्होंने गूगल पर सेल कंपनी का संपर्क नंबर खोजा और उस नंबर पर कॉल किया। वहां से उन्हें कथित सर्विस प्रोवाइडर श्रीकांत मिश्रा का नंबर दिया गया। श्रीकांत मिश्रा से बात करने पर उन्होंने विभिन्न साइज के सरिया का रेट बताया और कहा कि ऑर्डर देने के लिए कुल 16.22 लाख रुपये देने होंगे, जिसमें आधी राशि पहले जमा करनी होगी। राकेश ने पहले गाजियाबाद स्थित सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के अकाउंट में 8.11 लाख रुपये ट्रांसफर किए, लेकिन तकनीकी गड़बड़ी के कारण लेन-देन पूरा नहीं हो सका। इसके बाद श्रीकांत मिश्रा के कहने पर उन्होंने गाजियाबाद स्थित इंडियन ओवरसीज बैंक के खाते में दोबारा 8.11 लाख रुपये ट्रांसफर किए।
रकम ट्रांसफर करने के बाद भी जब सरिया की डिलीवरी नहीं हुई, तो राकेश ने श्रीकांत मिश्रा से संपर्क किया। शुरुआत में उसने बहाने बनाकर ऑर्डर भेजने की बात कही, लेकिन कुछ ही दिनों बाद उसका फोन स्विच ऑफ आने लगा। शक होने पर राकेश ने हरहुआ स्थित इंडियन ओवरसीज बैंक शाखा में जाकर जांच किया, तब पता चला कि उनके द्वारा भेजे गए पैसे बिहार निवासी अजीत कुमार के अकाउंट में ट्रांसफर हुए हैं। इसके बाद उन्होंने तुरंत www.cybercrime.gov.in पर शिकायत दर्ज कराई और साइबर क्राइम थाने में प्रार्थना पत्र दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।