MLC धर्मेंद्र राय ने ग्राम पंचायतों को किया वाद्य यंत्र वितरण, सांस्कृतिक विरासत को संरक्षित करने की पहल

vns
WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। प्रदेश सरकार की पहल पर स्थानीय लोक कला और संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए जिले की ग्राम पंचायतों को हारमोनियम, ढोलक और अन्य वाद्य यंत्र वितरित किए गए। विकास भवन सभागार में आयोजित इस कार्यक्रम में एमएलसी धर्मेंद्र राय ने ग्राम प्रधानों को ये वाद्य यंत्र सौंपे।

इस योजना का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में भारतीय सांस्कृतिक धरोहर को संरक्षित करना और अधिक से अधिक लोगों को पारंपरिक लोक कला से जोड़ना है। एमएलसी धर्मेंद्र राय ने कहा कि हमें अपनी जड़ों से जुड़े रहना चाहिए और सांस्कृतिक विरासत को आगे बढ़ाना चाहिए। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा से प्रदेश की योगी सरकार चाहती है कि गांवों के मंदिरों में लोग सामूहिक रूप से एकत्र होकर पारंपरिक गीत-संगीत, मानस पाठ और भजन-कीर्तन करें।

इस दौरान जिले के विभिन्न विकासखंडों की ग्राम पंचायतों के प्रतिनिधियों को वाद्य यंत्र प्रदान किए गए। इनमें पनियरा (आराजी लाइन) से ग्राम प्रधान सारिका पांडेय, बड़ागांव से अतुल सिंह, रमना (चिरईगांव) से ग्राम प्रधान, अजगरा (चोलापुर) से कमला शंकर, बेलवरिया (हरहुआ) से अशोक पटेल, कुरहुआ (काशी विद्यापीठ) से रमेश कुमार सिंह, रसुलपुर (पिंडरा) से कैलाश यादव और पुरे बरियार (सेवापुरी) से इंदू देवी को यह सामग्री दी गई।

कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल, जिला पंचायत राज अधिकारी और अन्य प्रशासनिक अधिकारी भी उपस्थित रहे।

Share this story