लूटे गए मोबाइल फोन व बाइक के साथ तीन गिरफ्तार

WhatsApp Channel Join Now

नई दिल्ली, 4 अप्रैल (हि.स.)। मधु विहार इलाके की पुलिस ने दो बदमाशों को लूटे गए मोबाइल फोन व एक वाहन चोर को चोरी के वाहन समेत पकड़ा है।

पूर्वी जिले के डीसीपी अभिषेक धानिया ने शुक्रवार को बताया कि आरोपितों पर आधा दर्जन से ज्यादा मामले दर्ज हैं। इनकी पहचान अंकुश व देव राज उर्फ नंदू और एक की नाबालिग वाहन चोर के रूप में हुई है। इनके कब्जे से एक मोबाइल फोन व चोरी का एक दुपहिया वाहन बरामद हुआ है। अंकुश और देवराज दोनों आदतन अपराधी हैं और दोनों पर आधा दर्जन से ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज हैं।

पुलिस के मुताबिक बीती देर रात मधु विहार थाने में मामले की शिकायत मिली थी। पुलिस ने शिकायतकर्ता किशन कुमार की शिकायत पर जांच शुरू की और तिकोना पार्क से दोनों आरोपितों को मोबाइल फोन के साथ गिरफ्तार कर लिया। पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है।

इसके अलावा पुलिस टीम ने वाहन चोरी के एक मामले में चोर को उत्सव ग्राउंड, आईपी एक्सटेंशन से गिरफ्तार किया। इसके कब्जे से चोरी की एक बाइक भी बरामद हुई।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी

Share this story

News Hub