मंदिर की खुदाई में निकलीं प्राचीन देवी-देवताओं की मूर्तियां

WhatsApp Channel Join Now
मंदिर की खुदाई में निकलीं प्राचीन देवी-देवताओं की मूर्तियां


मीरजापुर, 23 मार्च (हि.स.)। जमालपुर क्षेत्र के डवंक गांव में मां भगवती देवी मंदिर के जीर्णोद्धार के लिए नींव खुदाई के दौरान प्राचीन देवी-देवताओं की खंडित मूर्तियां मिलने से ग्रामीणों में उत्सुकता का माहौल बन गया। रविवार को खुदाई के दौरान यह मूर्तियां मिलने की खबर फैलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण वहां एकत्र हो गए।

मंदिर के पुनर्निर्माण के लिए चार दिन पूर्व आठ पिलरों की नींव खोदी जा रही थी। खुदाई के दौरान चार फीट नीचे देवी-देवताओं की खंडित मूर्तियां मिलीं, जिन्हें मंदिर के पास स्थित पीपल के पेड़ के नीचे रख दिया गया है। इन मूर्तियों में हनुमानजी, मां सरस्वती (वीणा सहित) और अन्य देवी-देवताओं की प्रतिमाएं शामिल हैं।

ग्रामीणों का मानना है कि संभवतः मुगल शासक औरंगजेब के काल में जब मंदिरों का विध्वंस किया गया था, तभी यह मूर्तियां जमीन के भीतर दब गई थीं, जो अब खुदाई में प्राप्त हो रही हैं। इस अवसर पर मुकेश सिंह, वीरेंद्र सिंह, रवि सिंह, प्रदीप सिंह, प्रमोद सिंह, विपिन कुमार, सदानंद पांडेय, राजेश कुमार, मखंचू पांडेय, सीताराम सहित कई ग्रामीण उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा

Share this story

News Hub