बाइक से गिरकर युवक की मौत

पश्चिमी सिंहभूम, 08 अप्रैल (हि.स.)। पश्चिमी सिंहभूम में चक्रधरपुर-टोकलो मुख्य मार्ग पर चार मोड़ के पास बाइक से गिरकर एक युवक की मौत हो गई। यह घटना सोमवार देर रात की है। मंगलवार सुबह घटना की जानकारी मिलने पर टोकलो थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और जांच पड़ताल की।
मृतक की पहचान बंदगांव प्रखंड अंतर्गत भालुपानी पंचायत के धतकीडीह गांव निवासी राकेश बानरा (20) के रूप में हुई है। राकेश सोमवार को झरझरा हाट बाजार गया था। बाजार से लौटने के दौरान हतनातोडांग गांव में उसके कुछ दोस्त मिल गए। दोस्तों ने उसे अपने साथ उनकी दीदी के घर चलने के लिए कहा, जिस पर राकेश बाइक से उनके साथ हतनातोडांग चला गया। रात को लौटते समय चार मोड़ के पास राकेश की बाइक अनियंत्रित होकर खेत में गिर गई। इस दुर्घटना में राकेश को सिर पर गंभीर चोट आई, जिससे उसकी मौत हो गई। मंगलवार सुबह स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विकाश कुमार पांडे