मुख्यमंत्री साय से एसईसीएल के नवनियुक्त सीएमडी  हरीश दुहन ने की सौजन्य भेंट

WhatsApp Channel Join Now
मुख्यमंत्री साय से एसईसीएल के नवनियुक्त सीएमडी  हरीश दुहन ने की सौजन्य भेंट


रायपुर, 8 अप्रैल (हि.स.)। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से मंगलवार काे उनके निवास कार्यालय में साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एसईसीएल) के नव नियुक्त अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक (सीएमडी) हरीश दुहन ने सौजन्य मुलाकात की। मुख्यमंत्री साय ने दुहन को नई जिम्मेदारी के लिए शुभकामनाएं दी।

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को दुहन ने एसईसीएल द्वारा कॉर्पोरेट सामाजिक दायित्व (CSR) के अंतर्गत राज्य के खनन प्रभावित क्षेत्रों में किए जा रहे विकास कार्यों की जानकारी दी। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने इन प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार राज्य के औद्योगिक और सामाजिक विकास के लिए हरसंभव सहयोग देने के लिए प्रतिबद्ध है।

--------------

हिन्दुस्थान समाचार / गेवेन्द्र प्रसाद पटेल

Share this story

News Hub