भारत विकास परिषद के अध्यक्ष बने अनमोल सिंह

WhatsApp Channel Join Now
भारत विकास परिषद के अध्यक्ष बने अनमोल सिंह


रामगढ़, 8 अप्रैल (हि.स.)। भारत विकास परिषद के नए सत्र के अध्यक्ष पद पर अनमोल सिंह और सचिव पद पर मनमोहन सिंह लांबा को मनोनीत किया गया है।

मंगलवार को आयोजित संगठन की बैठक में सर्वसम्मति से यह चुनाव किया गया। बैठक में नए सत्र के अन्य पदाधिकारियों के रूप में उपाध्यक्ष आनंद सर्राफ, प्रदीप कुमार शर्मा, सह सचिव निलेश कुमार गुप्ता, कोषाध्यक्ष रामप्रवेश गुप्ता और पीआरओ के रूप में पूर्व अध्यक्ष अमित साहू चुने गए।

नवनिर्वाचित अध्यक्ष सरदार अनमोल सिंह ने कहा कि भारत विकास परिषद रामगढ़ शाखा को एक नई ऊंचाई पर ले जाने के लिए कटिबद्ध हूं। जो मान सम्मान भारत विकास परिषद के सदस्यों ने दिया है इसका आजीवन ऋणी रहूंगा। वहीं सचिव के रूप में सरदार मनमोहन सिंह लांबा ने कहा कि भारत विकास परिषद के चतुर्थ सामूहिक विवाह समारोह को अमलीजामा पहनाने के लिए संकल्पित हूं। जल्द से जल्द चतुर्थ सामूहिक विवाह की तिथि का घोषणा किया जाएगा। लगातार चौथी बार कोषाध्यक्ष बनने पर राम प्रवेश गुप्ता ने कहा कि संगठन ने जो हम पर विश्वास किया है उस विश्वास को आगे ले जाने का प्रयास करूंगा।

इस मौके पर पूर्व अध्यक्ष गोविंद मेवाड़, उमेश राजगढ़िया, हरीश चौधरी, पूर्व सचिव डॉ आलोक रतन चौधरी, नानूराम गोयल, सचिन अग्रवाल, अखिलेश सिंह, अजय अग्रवाल, कृष्ण अग्रवाल, प्रकाश अग्रवाल सहित कई लोग उपस्थित थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश प्रकाश

Share this story

News Hub