वाराणसी गैंगरेप घटना :  हटाए गए डीसीपी वरूणा, डीजीपी ऑफिस से संबद्ध, पीएम के सज्ञान लेने के बाद एक्शन 

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। लालपुर-पांडेयपुर थाना क्षेत्र निवासिनी युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म के मामले में त्वरित कार्रवाई न होने पर डीसीपी वरूणा जोन आईपीएस चंद्रकांत मीणा को हटा दिया गया है। उन्हें डीजीपी कार्यालय से संबद्ध कर दिया गया है। पीएम मोदी ने वाराणसी आगमन के दौरान एयरपोर्ट पर ही अफसरों से घटना के बाबत जानकारी ली थी। वहीं मामले में कठोर कार्रवाई के निर्देश दिए थे। 

पुलिस कमिश्नरेट के वरुणा जोन के लालपुर पांडेयपुर थाना क्षेत्र निवासिनी युवती के साथ सात दिनों तक सामूहिक दुष्कर्म किया गया। आरोपितों ने उसे शहर के अलग-अलग हिस्सों में ले जाकर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। मामले को लेकर लालपुर पांडेयपुर थाने में 12 नामजद और 11 अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। इसमें पुलिस ने नामजद आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं अज्ञात आरोपितों की पहचान कर रही है। 

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 11 अप्रैल को काशी आगमन के दौरान वारदात का संज्ञान लिया था। उन्होंने एयरपोर्ट पर ही अधिकारियों से घटना के बारे में जानकारी ली। वहीं पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल को त्वरित कार्रवाई का निर्देश दिया था।

Share this story

News Hub