फ्रीस्टाइल शतरंज ग्रैंड स्लैम टूर: मैग्नस कार्लसन ने पेरिस खिताब किया अपने नाम

WhatsApp Channel Join Now
फ्रीस्टाइल शतरंज ग्रैंड स्लैम टूर: मैग्नस कार्लसन ने पेरिस खिताब किया अपने नाम


नई दिल्ली, 15 अप्रैल (हि.स.)। शतरंज की दुनिया के दिग्गज मैग्नस कार्लसन ने फ्रीस्टाइल शतरंज ग्रैंड स्लैम टूर के पेरिस चरण का खिताब अपने नाम कर लिया है। फाइनल के दूसरे चरण में उन्होंने हिकारु नाकामुरा से ड्रॉ खेला और टूर्नामेंट में पहला स्थान हासिल करते हुए 2,00,000 डॉलर (करीब 1.66 करोड़ रुपये) की इनामी राशि अपने नाम की।

नाकामुरा ने की आक्रामक शुरुआत, कार्लसन ने दिखाई शानदार वापसी

फाइनल के निर्णायक मैच में हिकारु नाकामुरा ने सफेद मोहरों से खेल की शुरुआत की। शुरुआती चरण में नाकामुरा ने आक्रामक रणनीति अपनाई और कार्लसन के h8 घर पर खड़े ऊंट (बिशप) को मात दी। हालांकि, नॉर्वे के स्टार खिलाड़ी ने तेजी से जवाबी हमला करते हुए अपने घोड़े और हाथी (नाइट और रूख) की मदद से नाकामुरा की रणनीति पर पानी फेर दिया।

41 चालों के बाद तय हुआ मुकाबला, कार्लसन बने चैंपियन

दोनों खिलाड़ियों के बीच मुकाबला काफी रोचक रहा। मिडगैम में लगातार मोहरे बदले गए और दोनों खिलाड़ियों ने बराबरी का खेल दिखाया। आखिरकार 41 चालों के बाद दोनों ने ड्रॉ पर सहमति जताई, जिसके साथ ही मैग्नस कार्लसन टूर्नामेंट के विजेता बन गए।

भारतीय खिलाड़ियों का भी शानदार प्रदर्शन

इस टूर्नामेंट में भारत के युवा ग्रैंडमास्टरों ने भी दम दिखाया। आर. प्रज्ञानानंद ने रिचर्ड रैपोर्ट को हराकर नौवां स्थान हासिल किया। वहीं विदित गुजराती और डी. गुकेश ने 11वें स्थान पर टूर्नामेंट समाप्त किया। दूसरी ओर, अर्जुन एरिगैसी पांचवें स्थान की दौड़ में मैक्सिम वाशिए-लाग्रेव से बस एक जीत दूर हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील दुबे

Share this story

News Hub