अयोध्या: विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने फटे कपड़े पहनकर श्री राम लला से मांगा न्याय

WhatsApp Channel Join Now
अयोध्या: विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने फटे कपड़े पहनकर श्री राम लला से मांगा न्याय


अयोध्या: विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने फटे कपड़े पहनकर श्री राम लला से मांगा न्याय


अयोध्या, 31 मार्च (हि.स.)।गाजियाबाद के लोनी से भाजपा विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने कहा कि भाजपा की सरकार में जब राम कथा नहीं हो सकती, रामचरितमानस पाठ नहीं हो सकता ,कलश यात्रा नहीं होने दिया जाता तो क्या पाकिस्तान में होगी? उन्होंने कहा कि मैंने पार्टी प्रदेश अध्यक्ष को जवाब दे दिया है। राम लला के पास न्याय मांगने आया हूं। भगवान राम 14 वर्ष के लिए वनवास में थे, जब तक मुझे न्याय नहीं मिलता मैं फटे कपड़े पहन कर घूम लूंगा। पहले यही अधिकारी फूल बरसाते थे अब लाठी बरसा रहे हैं ।

इससे पूर्व विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने फटे कपड़े पहनकर राम नगरी पहुंचे और श्री राम जन्मभूमि मंदिर में राम लला का दर्शन पूजन किया। विधायक नंदकिशोर गुर्जर लखनऊ में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष से मुलाकात करने के बाद अयोध्या पहुंचे। पार्टी ने उन्हें कारण बताओ नोटिस दिया है। पिछले दिनों गाजियाबाद के लोनी में कलश यात्रा के दौरान पुलिस के लाठी चार्ज से आहत भाजपा विधायक अपने ही सरकार के खिलाफ आंदोलन छेड़ बैठे हैं ।

हिन्दुस्थान समाचार / पवन पाण्डेय

Share this story