असम के राज्यपाल दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे काशी

WhatsApp Channel Join Now
असम के राज्यपाल दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे काशी


वाराणसी, 14 अप्रैल (हि.स.)। असम के राज्यपाल लक्ष्मण आचार्य सोमवार को अपने दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे। बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया।

स्वागत दल का नेतृत्व भाजपा काशी क्षेत्र के अध्यक्ष दिलीप पटेल ने किया। राज्यपाल के स्वागत में भाजपा कार्यकर्ताओं का उत्साह देखने लायक था। इसके बाद उपरांत राज्यपाल का काफिला शहर की ओर रवाना हुआ। इस दौरान भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष नागेंद्र रघुवंशी, वरिष्ठ नेता अशोक राय, सोमनाथ यादव, सुरेंद्र प्रताप सिंह, अमित सिंह, अवधेश राय, पवन सिंह, मनीष पाल, एवं भाजपा किसान मोर्चा काशी प्रांत के क्षेत्र उपाध्यक्ष व प्रोटोकॉल प्रभारी शैलेश पांडेय सहित कई प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी

Share this story