पीएम मोदी सिगरा स्टेडियम का कर सकते हैं निरीक्षण, परियोजनाओं की देंगे सौगात, तैयारी में जुटा प्रशासन 

Modi
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 11 अप्रैल को वाराणसी आ सकते हैं। प्रधानमंत्री की मेहदीगंज में जनसभा होगी। वहीं एक हजार करोड़ से अधिक की परियोजनाओं की सौगात देंगे। प्रधानमंत्री सिगरा स्टेडियम का निरीक्षण करने भी जा सकते हैं। प्रशासनिक अमला प्रधानमंत्री के आगमन की तैयारी में जुटा हुआ है। 

प्रधानमंत्री 508 करोड़ रुपये की लागत वाली बिजली परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। वाराणसी में 100 नए बिजली उपकेंद्रों का निर्माण कराया जाएगा। इसके अलावा 500 करोड़ की लागत से बाबतपुर एयरपोर्ट विस्तारीकरण के तहत टनल निर्माण निर्माण कार्य की भी नींव रखेंगे। 

पीएम के आगमन के मद्देनजर प्रशासनिक अमला तैयारी में जुट गया है। पुलिस कमिश्नर समेत आला अधिकारियों ने मेहदीगंज में जनसभा स्थल का जायजा लिया। तीन अप्रैल को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वाराणसी आएंगे। इस दौरान अधिकारियों संग मीटिंग कर पीएम के आगमन की तैयारी की समीक्षा करेंगे। वहीं कार्यक्रम स्थल का भी निरीक्षण कर सकते हैं।

Share this story

News Hub