सभी शिक्षकों से अपेक्षा है स्कूल चलो अभियान को बेहतर ढंग से सम्पादित करें: डॉ गोरख नाथ

WhatsApp Channel Join Now
सभी शिक्षकों से अपेक्षा है स्कूल चलो अभियान को बेहतर ढंग से सम्पादित करें: डॉ गोरख नाथ


सभी शिक्षकों से अपेक्षा है स्कूल चलो अभियान को बेहतर ढंग से सम्पादित करें: डॉ गोरख नाथ


जौनपुर, 02 अप्रैल (हि.स.)। शासन की मंशा के अनुरूप प्रशासन द्वारा लगातार शिक्षा के स्तर को बेहतर करने का प्रयास किया जा रहा है।इसी के तहत बुधवार को करंजाकला विकाश खंड के प्राथमिक विद्यालय शिकारपुर में नवीन नामांकन, शारदा संगोष्ठी ,वार्षिकोत्सव एवं पुस्तक वितरण कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा0 गोरखनाथ पटेल के द्वारा द्वीप प्रज्वलित कर किया गया। बेसिक शिक्षा अधिकारी ने शारदा संगोष्ठी में शिक्षा के महत्व पर अपने विचार व्यक्त करते हुए उपस्थित सभी शिक्षकों से अपेक्षा किया कि स्कूल चलो अभियान को बेहतर ढंग से सम्पादित करें।

ज़िला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ0 गोरखनाथ पटेल ने निपुण विद्यालय आकलन में प्रदेश में जौनपुर के प्रथम स्थान प्राप्त करने के लिए सभी एसआरजी, एआरपी, शिक्षक संकुल व अन्य समस्त शिक्षकों को बेसिक शिक्षा विभाग की तरफ से बधाई दी। 10 नए छात्र-छात्राओं का नवीन नामांकन कक्षा 01 में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा किया गया और उन नवीन बच्चों को विद्यालय की प्रधानाध्यापिका फूलकली यादव ने टीका लगाकर एवं माला पहना कर स्वागत किया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा विद्यार्थियों को पाठ्यपुस्तकों का वितरण भी किया गया, जिससे उन्हें आगामी शैक्षणिक वर्ष के लिए तैयारी में मदद मिलेगी। उन्होंने बच्चों को प्रेरित करते हुए कहा कि शिक्षा का महत्व जीवन में अत्यधिक है और हमें हमेशा अपने उद्देश्य की ओर मेहनत से अग्रसर रहना चाहिए। उन्होंने विद्यालय के निपुण होने पर विद्यालय की प्रधानाध्यापिका फूलकली यादव एवं समस्त स्टाफ की प्रशंसा की। बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम का संचालन प्रदीप उपाध्याय ने किया।

हिन्दुस्थान समाचार / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव

Share this story

News Hub