ग्रामीणों का गोचरान भूमि व हक-हकूकों की सुरक्षा को धरन

WhatsApp Channel Join Now


गुप्तकाशी, 04 अन्रैल । केदारघाटी के रुद्रपुर के ग्रामीणों का आंदोलन 18वें दिन भी जारी रहा। ग्रामीणों ने नारेबाजी के साथ क्रमिक धरना देते हुए शासन, प्रशासन और वन विभाग पर उपेक्षा का आरोप लगाया। कहाकिउन्हें धोखे में रखकर उनकीगोचरान भूमि को कब्जाने का प्रयास किया जा रहा है। महिला व युवक मंगल दल के पदाधिकारियों व सदस्यों के साथ अन्य ग्रामीणों ने धरना देते हुए कहा कि बीते 18 मार्च से वह आंदोलनरत हैं, पर उनकी सुध नहीं ली जा रही है।

शासन स्तर पर अभी तक किसी भी सक्षम अधिकारी को वार्ता के लिए नहीं भेजा गया है। उन्होंने कहा कि सुप्रीप कोर्ट ने स्पष्ट कियाहै गोचरान भूमि पर किसी भी प्रकार का निर्माण नहीं हो सकता है, बावजूद फर्जी तरीके से उनकी गोचरान भूमि को कब्जा किया जा रहा है। पिटकुल के अधिकारी जो अनापत्ति पत्र बता रहे हैं, उसमें न तो काेई तिथि है और न किसी ग्रामीण या पदाधिकारी का नाम।

कहा कि ग्रामीणों को बिना सूचना और विश्वास में लिये बगैर जिस तरह से कार्य करने का प्रयास किया गया, जाे गलत है। कहा कि जब तक गोचरान भूमि और उनके हक-हकूकों की सुरक्षा को लेकर शासन स्तर पर उन्हें आश्वस्त नहीं किया जाता, वह आंदोलनरत रहेंगे। इस मौके पर नवीन शुक्ला, अमित शुक्ला, प्रदीप शुक्ला, सुभाष शुक्ला, दीपक शुक्ला, सुषमा देवी, मंजू देवी, रेखा देवी, गीता देवी आदि मौजूद थे।

हिन्दुस्थान समाचार / दीप्ति

Share this story

News Hub