न्यायिक जांच आयोग के समक्ष 11 अप्रैल को लखनऊ में बयान दर्ज कराएंगे संभल पुलिस अधीक्षक

WhatsApp Channel Join Now
न्यायिक जांच आयोग के समक्ष 11 अप्रैल को लखनऊ में बयान दर्ज कराएंगे संभल पुलिस अधीक्षक


मुरादाबाद, 07 अप्रैल (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के जनपद संभल में पांच माह पूर्व हुई हिंसा की जांच कर रहे न्यायिक जांच आयोग के समक्ष 11 अप्रैल को लखनऊ पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार विश्नोई अपने बयान दर्ज कराएंगे। न्यायिक जांच आयोग की ओर से सोमवार को एसपी संभल को पत्र प्राप्त हो गया है।

संभल जिले में विवादित जामा मस्जिद व हरिहरनाथ नाथ मंदिर में 24 नवंबर 2024 को सर्वे के दौरान तीन स्थानों पर हिंसा और बवाल हुआ था। पहला बवाल विवादित जामा मस्जिद के नजदीक हुआ था, जहां पांच लोगों की जान गई थी। दूसरा बवाल नखासा तिराहे पर हुआ था, जहां पुलिस पर पथराव और फायरिंग की गई थी। इसके बाद तीसरी हिंसा हिंदूपुरा खेड़ा में हुई थी। यहां पुलिस के अधिकारियों पर जानलेवा हमला किया गया था। हिंसा के दौरान संभल में पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार विश्नोई पर गोली चलाई गई थी। गोली चलाने वाले आरोपित को बाद में गिरफ्तार करके जेल भेजा जा चुका है, जो अभी भी जेल में बंद है।

इस हिंसा की जांच के लिए तीन सदस्यीय जांच आयोग का गठन किया गया है। जिसमें आयोग के अध्यक्ष सेवानिवृत्त न्यायाधीश देवेंद्र अरोड़ा, पूर्व पुलिस महानिदेशक एके जैन तथा सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी अमित मोहन प्रसाद शामिल हैं। न्यायिक जांच आयोग के सदस्य चार से पांच बार संभल आ चुके हैं और घटना से सम्बंधित लोगों, अधिकारियों, पुलिस कर्मियों के बयान ले चुके हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल

Share this story