मेडिकल स्टोरों का औचक निरीक्षण, एक्सपायरी दवाओं और बिलिंग की जांच

चंपावत, 29 मार्च (हि.स.)। जनपद मुख्यालय में सुरक्षित दवा सुरक्षित जीवन अभियान के तहत मेडिकल स्टोरों का औचक निरीक्षण किया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव भवदीप रावते के नेतृत्व में चलाये गए अभियान में ड्रग इंस्पेक्टर नीरज, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ इंद्रजीत पांडे, मुख्य फार्मेसिस्ट विष्णु गिरि और पुलिस अधिकारी शामिल थे। निरीक्षण के दौरान मेडिकल स्टोरों में एक्सपायरी दवाओं और उनकी बिक्री की जांच की गई, साथ ही इनके निस्तारण की भी समीक्षा की गई। मरीजों को दी जाने वाली दवाओं के पक्के बिलों की अनिवार्यता और फार्मेसिस्ट के लाइसेंस की भी जांच की गई।
निरीक्षण में पाई गई कमियों को लेकर संबंधित मेडिकल स्टोर संचालकों को निर्देश दिए गए। मौके पर मौजूद मरीजों को एक्सपायरी दवाइयों से बचने और दवाइयों की खरीद पर पक्का बिल लेने के लिए जागरूक किया गया। सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भवदीप रावते ने बताया कि यह अभियान पूरे जिले में आगे भी जारी रहेगा, जिससे लोगों को सुरक्षित और गुणवत्ता पूर्ण दवाइयां मिल सकें।
हिन्दुस्थान समाचार / राजीव मुरारी