उत्तराखंड: पर्वतीय होली पर 15 मार्च को सार्वजनिक अवकाश घोषित

WhatsApp Channel Join Now
उत्तराखंड: पर्वतीय होली पर 15 मार्च को सार्वजनिक अवकाश घोषित


उत्तराखंड: पर्वतीय होली पर 15 मार्च को सार्वजनिक अवकाश घोषित


देहरादून, 14 मार्च (हि.स.)। उत्तराखंड सरकार ने कल 15 मार्च शनिवार को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर कल पर्वतीय होली के दृष्टिगत यह निर्णय लिया गया है।

सामान्य प्रशासन विभाग के उप सचिव अनूप कुमार मिश्रा की ओर से जारी किए गए अधिसूचना के अनुसार राज्य के अधीन समस्त शासकीय व अशासकीय कार्यालयों, शैक्षणिक संस्थानों, विद्यालयों में 15 मार्च (शनिवार) को पर्वतीय होली के अवसर पर सार्वजनिक अवकाश रहेगा। यह अवकाश बैंकों, कोषागारों व उप कोषागारों पर लागू नहीं होगा।

प्रदेश सरकार की ओर से लिया गया यह निर्णय पर्वतीय संस्कृति और परंपराओं के सम्मान में एक महत्वपूर्ण कदम है, जिससे प्रदेशवासियों को पारंपरिक पर्वतीय होली के उत्सव को हर्षोल्लास के साथ मनाने का अवसर प्राप्त होगा।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Share this story

News Hub