जल्द खुलेगा सिगरा स्पोर्ट्स क्लब, अच्छे खिलाड़ियों को फ्री एंट्री, वॉकर्स को देना होगा शुल्क

वाराणसी। सिगरा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स जल्द ही बनारस क्लब की तर्ज पर संचालित किया जाएगा। इसके लिए "सिगरा स्पोर्ट्स क्लब" का रजिस्ट्रेशन रजिस्ट्रार ऑफ कंपनीज से कराया गया है। प्रशासनिक अधिकारी होली के बाद जिले के जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर आजीवन और वार्षिक सदस्यता शुल्क तय करेंगे। क्लब में अच्छे खिलाड़ियों का प्रवेश निःशुल्क रहेगा, जबकि मॉर्निंग और इवनिंग वॉकर्स को निर्धारित शुल्क देना होगा। खिलाड़ियों के प्रवेश मानकों को खेल प्रोत्साहन समिति तय करेगी।
सिगरा स्पोर्ट्स क्लब का संचालन एक प्रबंध समिति करेगी। इसके चेयरमैन व अध्यक्ष की जिम्मेदारी प्रशासनिक अधिकारियों को दी जा सकती है। प्रस्तावित योजना के अनुसार, आजीवन सदस्यता माता-पिता और उनके दो बच्चों तक सीमित होगी। बच्चों की उम्र 25 वर्ष होने के बाद उन्हें पुनः सदस्यता लेनी होगी। आजीवन सदस्यता धारकों से वार्षिक शुल्क भी लिया जाएगा, जबकि वार्षिक सदस्यता का विकल्प भी उपलब्ध रहेगा।
सिगरा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में अत्याधुनिक सुविधाएं मौजूद हैं, जिनमें जिम, स्वीमिंग पूल, इनडोर और आउटडोर गेम्स, रेस्टोरेंट, बैंक्वेट हॉल और सेमिनार हॉल शामिल हैं। आजीवन और वार्षिक सदस्यता धारकों को बैंक्वेट और सेमिनार हॉल की बुकिंग में छूट मिल सकती है। विवाह, जन्मदिन और अन्य आयोजनों के लिए भी यह स्थल किराये पर उपलब्ध होगा।
खेलों को बढ़ावा देने के लिए देशभर के नामी क्लबों के खिलाड़ियों को बुलाने की योजना है, ताकि स्थानीय युवा खिलाड़ियों को प्रेरणा मिले। क्लब के गठन के बाद जिले के अधिकारी, जो अभी तक बनारस क्लब की सुविधाओं का लाभ उठाते थे, अब सिगरा स्पोर्ट्स क्लब में जाने लगेंगे। इससे क्लब को आर्थिक रूप से भी मजबूती मिलेगी।
दरअसल, सिगरा स्पोर्ट्स स्टेडियम का रखरखाव काफी खर्चीला है। अब तक 30 लाख रुपये का बिजली बिल आ चुका है। इन खर्चों को पूरा करने और क्लब के बेहतर प्रबंधन के लिए सदस्यता शुल्क और किराये से प्राप्त धनराशि का कॉर्पस फंड बनाया जाएगा, जिसका ब्याज स्टेडियम के रखरखाव और सुविधाओं के विकास में लगाया जाएगा। काशी में पहले से बनारस क्लब और पीएनयू क्लब हैं, और जल्द ही सिगरा स्पोर्ट्स क्लब भी इनमें शामिल हो जाएगा।