जयपुर पुलिस कमिश्नरेट के 38 थानों के फोन बंद से आमजन परेशान

WhatsApp Channel Join Now
जयपुर पुलिस कमिश्नरेट के 38 थानों के फोन बंद से आमजन परेशान


जयपुर पुलिस कमिश्नरेट के 38 थानों के फोन बंद से आमजन परेशान


जयपुर, 27 मार्च (हि.स.)। पुलिस की लापरवाही के चलते जयपुर पुलिस कमिश्नरेट के थानों के फोन बंद पड़े है। इससे आमजन को काफी परेशान का सामना करना पड़ा है। परिवादी को इमरजेंसी में 100 या 112 नम्बर पर ही डायल करना पड़ता है।

राजधानी जयपुर के 38 से ज्यादा थाने ऐसे हैं जिनके लैंडलाइन काम नहीं कर रहे। यही हाल अलवर, अजमेर, भरतपुर, बीकानेर, उदयपुर और चूरू, ब्यावर समेत अन्य जिलों का भी है। जयपुर के 38 से ज्यादा थानों के लैंडलाइन नॉन-वर्किंग पाए गए। वहीं, कुछ थानों के नंबर तो पुलिस विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध ही नहीं थे। कुछ लैंडलाइन ऐसे भी थे जो लगातार ‘बिजी’ आते रहे, जिससे संपर्क कर पाना असंभव था। इनमें बगरू, बिंदायका, वैशाली नगर, गांधी नगर, कानोता ,मोती डूंगरी, आमेर, भट्टा बस्ती, जयसिंहपुरा खोर, महिला थाना नॉर्थ, मानक चौक, नाहरगढ़ , रामगंज, संजय सर्किल, शास्त्री नगर, सुभाष नगर,सांगानेर सदर, आंधी, जमवारामगढ़, महिला थाना ग्रामीण , मनोहरपुर,नरेना सहित अन्य कई थाने शामिल हैं। बगरू थाने का भी लैंडलाइन नंबर करीब 5 महीने से बंद पड़ा है। सूत्रों के अनुसार, लैंडलाइन का बिल समय पर जमा नहीं हुआ, इसलिए नंबर काट दिया गया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश

Share this story

News Hub