इफ्तार पार्टी के दौरान अखिलेश ने अपने अंदाज में मांगी दुआ

WhatsApp Channel Join Now
इफ्तार पार्टी के दौरान अखिलेश ने अपने अंदाज में मांगी दुआ


लखनऊ, 30 मार्च (हि.स.)। राजधानी लखनऊ के एक होटल में आयोजित इफ्तार पार्टी के दौरान समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव अपने अंदाज में दुआ मांगते हुए दिखायी दिए। अखिलेश यादव ने दुआ के लिए हथेली को अपनी ओर न करते हुए प्रणाम वाले अंदाज में दुआ मांगी। दुआ मांगने के बाद अखिलेश ने दोनों हाथों को जोड़कर प्रणाम भी किया।

शनिवार की रात में समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता अब्बास हैदर ने यह इफ्तार पार्टी आयोजित की थी। शिया धर्मगुरु मौलाना यासूब अब्बास, टीले वाली मस्जिद के इमाम मौलाना फजले मन्नान, मुस्लिम धर्मगुरु मौलाना सैफ अब्बास, मुफ़्ती इरफान मिया फरंगी महली जैसे मुस्लिम समाज के प्रमुख चेहरों के बीच अखिलेश यादव का अपने अंदाज में दुआ मांगने की चर्चा ने जोर पकड़ लिया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श.चन्द्र

Share this story

News Hub