वरिष्ठ पत्रकार विमल भाटिया लोकमत पत्रकारिता पुरस्कार से सम्मानित


जैसलमेर, 27 मार्च (हि.स.)। जैसलमेर के वरिष्ठ पत्रकार विमल भाटिया को जयपुर में आयोजित लोकमत पत्रकारिता पुरस्कार समारोह में सम्मानित किया गया। यह पुरस्कार ज्येष्ठ स्वतंत्रता सेनानी और लोकमत समूह के संस्थापक जवाहरलाल दर्डा की स्मृति में प्रदान किया गया।
गुरुवार को जैसलमेर लौटने पर उनके प्रशंसकों ने ढोल-नगाड़ों के साथ उनका भव्य स्वागत किया। शिव रोड पर शुभचिंतकों ने माला पहनाकर उन्हें बधाइयाँ दीं। उनके स्वागत में उमड़ी भीड़ के कारण बाजार में जाम की स्थिति बन गई।
जयपुर में हुए समारोह में राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े ने पत्रकारिता के महत्व पर प्रकाश डालते हुए निष्पक्ष पत्रकारिता के मूल्यों की चर्चा की। समारोह में राष्ट्रगान और लोकमत पत्रकारिता पर आधारित शॉर्ट फिल्म भी प्रदर्शित की गई। इस अवसर पर लोकमत के प्रिंटर कृपाल सिंह शेखावत को भी स्मरण किया गया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / चन्द्रशेखर