पिकअप ने बाइक को मारी टक्कर

WhatsApp Channel Join Now
पिकअप ने बाइक को मारी टक्कर


जयपुर, 27 मार्च (हि.स.)। शिप्रापथ इलाके में बुधवार देर रात एक पिकअप ने बाइक सवार को रौंद दिया। हादसे में फूड डिलीवरी देकर वापस लौट रहे युवक की मौत हो गई। तेज रफ्तार पिकअप पीछे से बाइक को टक्कर मारकर फरार हो गई। पुलिस ने जयपुरिया हॉस्पिटल में पोस्टमॉर्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया।

हेड कांस्टेबल सुरेन्द्र ने बताया कि हादसे में रेनवाल फागी के हरसूलिया गांव निवासी विक्रम बैरवा (20) पुत्र सूरज बैरवा की मौत हो गई। वह ऑनलाइन फूड डिलीवरी कंपनी (स्विगी) में जॉब करता था। बुधवार रात मानसरोवर एक ऑर्डर देने गया था। ऑर्डर डिलीवर कर रात एक बजे बाइक से सांगानेर की ओर जा रहा था। शिप्रापथ इलाके में रीको कांटे पर ओवर स्पीड पिकअप ने बाइक को पीछे से टक्कर मार दी। बाइक सवार विक्रम को रौंदता हुआ ड्राइवर पिकअप को दौड़ा ले गया। हादसे की सूचना पर एक्सीडेंट थाना (दक्षिण) पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए शव को एम्बुलेंस की मदद से जयपुरिया हॉस्पिटल के मुर्दाघर भिजवाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर पिकअप व ड्राइवर की तलाश कर रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश

Share this story

News Hub