आसमान से फिर बरस रही आग, राजस्थान के आठ जिलों में आज हीटवेव का अलर्ट

आसमान से फिर बरस रही आग, राजस्थान के आठ जिलों में आज हीटवेव का अलर्ट
WhatsApp Channel Join Now
आसमान से फिर बरस रही आग, राजस्थान के आठ जिलों में आज हीटवेव का अलर्ट


जयपुर, 18 जून (हि.स.)। लू और आसमान से बरस रही आग से पूरा राजस्थान एक बार फिर बेहाल हो रहा है। आसमान से बरसते अंगारों ने लोगों को दिन में घर और दफ्तरों में कैद रहने पर मजबूर कर दिया है। सूर्यास्त के बाद भी देर रात तक गर्म हवा के थपेड़ों ने लोगों की बेचैनी को बढ़ा दिया है। लोग शाम को भी घरों से बाहर निकलने में कतरा रहे हैं। मौसम विभाग के आकलन के अनुसार अगले कुछ दिन भीषण लू और गर्मी से प्रदेशवासियों को राहत मिलने की फिलहाल कोई संभावना नहीं हैं। तेज गर्मी के साथ उमस ने परेशान करके रख दिया है। सोमवार को जयपुर, दौसा, भरतपुर, करौली, धौलपुर में सुबह-शाम उमस रही। श्रीगंगानगर सबसे गर्म शहर रहा। धौलपुर-करौली में दोपहर में हल्की बारिश जरूर हुई। बावजूद इसके गर्मी से कोई खास राहत नहीं मिली। मौसम केन्द्र जयपुर ने मंगलवार को भी आठ जिलों अलवर, भरतपुर, धौलपुर, करौली, हनुमानगढ़, गंगानगर, चूरू, झुंझुनूं) में हीटवेव और उमस रहने की चेतावनी जारी की है।

पिछले 24 घंटे के दौरान सबसे ज्यादा तापमान श्रीगंगानगर जिले में 46.2 डिग्री सेल्सियस मापा गया। चूरू, झुंझुनूं, अलवर, जयपुर, बीकानेर, हनुमानगढ़, गंगानगर और दौसा में दिन में हीटवेव चली। राजधानी जयपुर में देर रात तक हीटवेव का प्रभाव रहा। जयपुर में शाम को उमस ने भी परेशान किया। धौलपुर, करौली में भी कल दिन का अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस रहा। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि 19 जून से राजस्थान के पूर्वी जिलों अलवर, दौसा, भरतपुर, धौलपुर, करौली, कोटा, बारां, झालावाड़ में प्री-मानसून की बारिश का दौर शुरू हो जाएगा। हवा का पैटर्न बदलने से अब पूर्वी हवा पश्चिमी की तरफ आनी शुरू हो गई। इससे बंगाल की खाड़ी से मध्य और पश्चिमी भारत में नमी वाला मौसम रहेगा।

पूर्वी राजस्थान के साथ पश्चिमी राजस्थान में भी उमस बढ़ गई है। बाड़मेर, जैसलमेर, जोधपुर के एरिया में सोमवार को तेज गर्मी रही, जबकि सुबह-शाम उमस रही। इन शहरों में कल दिन का अधिकतम तापमान 42-43 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा। कोटा, अजमेर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़ और जालोर में भी तापमान 41 से 42 डिग्री सेल्सियस के बीच मापा गया। बीती रात अलवर में लगातार दूसरी सबसे गर्म रात रही और रात में पारा 37 डिग्री सेल्सियस पर अटका रहा। राजधानी जयपुर में भी रात के तापमान में पारा 0.6 डिग्री बढक़र 33.6 डिग्री सेल्सियस मापा गया। शहर में लोग गर्मी के साथ उमस से भी बेहाल रहे। बीती रात प्रदेश के 21 जिलों में न्यूनतम तापमान 30 डिग्री से ज्यादा रहा।

धौलपुर जिले में सोमवार दिन में तेज गर्मी के बाद मौसम में हल्का बदलाव आया। यहां दोपहर में बादल छाने के साथ धूलभरी हवा चली और गरज-चमक के साथ बारिश हुई। दिन में यहां चार मिमी बरसात हुई। करौली के ग्रामीण क्षेत्र में भी कुछ स्थानों पर हल्की बारिश और बूंदाबांदी हुई। मौसम विभाग का आकलन है कि श्रीगंगानगर, बीकानेर, हनुमानगढ़, चूरू, झुंझुनूं, अलवर, दौसा, भरतपुर, धौलपुर, करौली, कोटा, बारां, झालावाड़ के एरिया में दोपहर बाद धूलभरी आंधी चलने और कहीं-कहीं मेघगर्जना के साथ हल्की बारिश या बूंदाबांदी हो सकती है।

हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/संदीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story

News Hub