महिला जूनियर एशिया कप: गत चैंपियन भारत ने जापान को 3-1 से हराया, फाइनल में बनाई जगह
-मुमताज खान, साक्षी राणा और दीपिका के गोल ने भारत को फाइनल में पहुंचने में मदद की
मस्कट, 14 दिसंबर (हि.स.)। भारत ने जापान को 3-1 से हराकर ओमान के मस्कट में महिला जूनियर एशिया कप के फाइनल में प्रवेश कर लिया है, जहां उसकी निगाहें अपने खिताब की रक्षा करने पर होगी। भारत की जीत में मुमताज खान (4'), साक्षी राणा (5') और दीपिका (13') ने शुरुआती गोल किए। जापान की निको मारुयामा (23') ने अपनी टीम के लिए एकमात्र गोल किया, लेकिन टाई जीतने के लिए समय पर वापसी नहीं कर सकीं।
भारत ने पहले क्वार्टर में शानदार शुरुआत की और शुरुआती बढ़त हासिल करने के लिए तीन गोल किए। पहला गोल जापानी रक्षापंक्ति की गलती के बाद हुआ जिसका फायदा चौथे मिनट में मुमताज खान ने उठाया। कुछ क्षण बाद, साक्षी राणा ने दूर से गोल की ओर एक शक्तिशाली शॉट लगाया और कीपर को छकाने में सफल रही। पहले क्वार्टर के अंत में, ब्यूटी डुंगडुंग को जापानी गोलकीपर ने शूटिंग सर्कल में गिरा दिया और भारत को पेनल्टी स्ट्रोक दिया गया। टूर्नामेंट की प्रमुख गोलस्कोरर दीपिका ने आगे बढ़कर गोल करके भारत को शुरुआत में ही अच्छी बढ़त दिला दी।
जापान ने दूसरे क्वार्टर में वापसी की और 23वें मिनट में निको मारुयामा के गोल की बदौलत घाटे को कम करने में सफल रहा। जापान ने अपने त्वरित हमलों से अच्छा प्रदर्शन किया और भारतीय रक्षा को चकमा देने की कोशिश की और एक बार सफल रहा।
तीसरे क्वार्टर में दोनों पक्षों ने कड़ा संघर्ष किया लेकिन गोल नहीं कर सके। जापान ने धीरे-धीरे खेल पर अपना दबदबा बनाना शुरू कर दिया लेकिन स्कोरकार्ड पर भारत का पलड़ा भारी था और उसने इसका भरपूर फायदा उठाया।
जापान ने चौथे क्वार्टर की आक्रामक शुरुआत की और भारत ने बैकफुट पर रहकर अपने लक्ष्य की रक्षा की। 48वें मिनट में जापान को पेनल्टी कॉर्नर मिला, जो लगभग भारतीय गोल के करीब पहुंच गया था, लेकिन कप्तान ज्योति सिंह ने गोललाइन पर शानदार बचाव करते हुए भारत की बढ़त बरकरार रखी। जापान को भी देर से दो पेनल्टी कॉर्नर मिले लेकिन भारत की रक्षा कड़ी थी और उसने सुनिश्चित किया कि वे 3-1 से जीत हासिल करें।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / आकाश कुमार राय
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।