कोहरे से ट्रेन कैंसिल होने या लेट होने पर क्या मिलती है सुविधाएं, जानें

m
WhatsApp Channel Join Now

ठंड शुरू हो चुकी है और लंबी दूरी की यात्रा करने वाले लोगों को ट्रेन से यात्रा करने में परेशानी होगी। ऐसा इसलिए क्योंकि ठंड में ट्रेन लेट होने की वजह से यात्री सबसे ज्यादा परेशान रहते हैं। ठंड में जब घने कोहरा होता है तो इसकी वजह से कई ट्रेनें लेट चलती है। इसका कारण है कि चालक को पटरियां सही से नजर नहीं आती। अधिक ठंड में कई बार ट्रेनें तकनीकी कारणों के चलते कैंसिल भी हो जाती है। अगर मौसम के कारण आपकी ट्रेन लेट हुआ है या कैंसिल हुई है, तो भारतीय रेलवे आपको सुविधा देता है। अधुरी जानकारी की वजह से कई लोग इस सुविधा का लाभ नहीं उठा पाते हैं। इसलिए आज के इस आर्टिकल में ठंड में ट्रेन से यात्रा करने वाले लोगों के लिए कुछ खास जानकारी लेकर आएं हैं।

m

ट्रेन लेट होने पर क्या मिलती है सुविधाएं?

अगर किसी भी मौसम में ट्रेन से सफर करने वाले हैं, लेकिन ट्रेन 3 घंटे से ज्यादा लेट हो गई है, तो परेशान न हो। कई बार लोग ट्रेन लेट होने पर दूसरी ट्रेन से यात्रा करना चाहते हैं, लेकिन सोचते हैं कि अगर वह टिकट कैंसिल करेंगे, तो उन्हें रिफंड नहीं मिलेगा। इसलिए वह घंटों तक ट्रेन के आने का इंतजार करते रह जाते हैं। लेकिन अब आपको ऐसा करने की जरूरत नहीं है।भारतीय रेलवे यात्रियों को यह सुविधा देता है कि अगर ट्रेन 3 घंटे से ज्यादा लेट है, तो वह उसे कैंसिल कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें पूरे पैसे रिफंड कर दिए जाएंगे। रिफंड के लिए आपको टीडीआर फाइल करना पड़ेगा, जिससे आपको रिफंड मिल जाएगा। ऑफलाइन टीडीआर फाइल आप टिकट काउंटर से कर सकते हैं।इसके अलावा जो यात्री ट्रेन में बैठे है और उनकी ट्रेन कोहरे की वजह से लेट हो गई है, ऐसे लोगों को रेलवे द्वारा अलग सुविधाएं मिलती है। अगर ट्रेन 2 घंटे या उससे ज्यादा लेट होती है, तो यात्रियों को मुफ्त में खाना और पानी दिया जाएगा। यह सुविधा आपको शताब्दी, राजधानी और दुरंतो एक्सप्रेस जैसी कई ट्रेनों में मिलती है। इसके अलावा जो लोग रेलवे स्टेशन पर ट्रेन का इंतजार कर रहे हैं, उन्हें भी यह सुविधा मिल सकती है।भारतीय रेलवे के नियमोंकी अगर आपको जानकारी है, तो यात्रा आसान हो जाती है।

m

कोहरे की वजह से ट्रेन कैंसिल होने पर क्या मिलती सुविधा

अगर ट्रेन खुद ही कैंसिल हो गई है, तो इसके लिए आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। क्योंकि इसमें आपको पूरे टिकट के पैसे रिफंड कर दिए जाते हैं। रिफंड के लिए आपको कुछ अप्लाई भी नहीं करना होगा।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story