कार-ट्राेले की भिड़ंत, महिला सहित तीन की मौत

WhatsApp Channel Join Now
कार-ट्राेले की भिड़ंत, महिला सहित तीन की मौत


हनुमानगढ़, 1 अप्रैल (हि.स.)। हनुमानगढ़ के पल्लू थाना क्षेत्र में दुधली गांव के पास मंगलवार काे भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। सुबह करीब 11 बजे कार और ट्राेले की आमने-सामने की भिड़ंत के बाद तीन लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था। हादसे के बाद ट्राेले का ड्राइवर फरार हो गया।

एएसआई परमिंदर सिंह के मुताबिक जोधपुर जिले के फलोदी निवासी लक्ष्मीनारायण (45) और उसकी पत्नी राजूदेवी (40) हनुमानगढ़ जिले के रावतसर जा रहे थे। दंपती ने अपने बेटे का रिश्ता हनुमानगढ़ के रावतसर कस्बे में किया हुआ था।

दोनों अपने बेटे की शादी की तैयारियों को लेकर बातचीत करने ही रावतसर जा रहे थे। इसी दौरान दुधली गांव के पास हादसा हो गया। हादसे में पति-पत्नी और कार ड्राइवर गंगाराम (29) की मौके पर ही मौत हो गई।

पल्लू पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतक कार ड्राइवर गंगाराम अपने भाई की ही गाड़ी किराए पर लेकर आया था। भाई की गाड़ी लेकर वह दुधली के पास पहुंचा तो सामने से आ रहे ट्रोला में टक्कर हो गई।

एएसआई परमिंदर सिंह के अनुसार हादसा ओवर स्पीड और ओवरटेक करने की जल्दबाजी के कारण हुआ। डेड बॉडी को पल्लू अस्पताल की माेर्चरी में रखवाया गया है। पल्लू पुलिस हादसे की जांच कर रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रोहित

Share this story

News Hub