पुलिस चौकी लम्बेरी में हेरोइन जैसे मादक पदार्थ के साथ दो ड्रग तस्करों को किया गिरफ्तार

WhatsApp Channel Join Now

जम्मू,, 4 अप्रैल (हि.स.)। पुलिस चौकी लम्बेरी की एक पुलिस पार्टी ने

आईसी पीपी लम्बेरी के नेतृत्व में लम्बेरी में नाका लगाया हुआ था। इस बीच जम्मू से आ रही और राजौरी की ओर जा रही एक वाहन जिसका पंजीकरण नंबर जेके11जी-3086 था को चेकिंग के लिए रुकने का इशारा किया गया।

रोकने पर उक्त वाहन पर चालक सहित दो व्यक्ति बैठे हुए पाए गए तथा उनकी तलाशी के दौरान राजेश खजूरिया पुत्र अमृत लाल निवासी बगनोटी के कब्जे से 7.60 ग्राम हेरोइन जैसा मादक पदार्थ तथा रजत शर्मा पुत्र मंगत राम निवासी चकजराला के कब्जे से 1.31 ग्राम हेरोइन बरामद किया गया। इस पर थाना नौशेरा में एफआईआर संख्या 34/2025 यू/एस 8/21/22 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। मामले की आगे की जांच की जा रही है ताकि आगे की कड़ी का पता लगाया जा सके।

राजौरी पुलिस मादक पदार्थों से संबंधित अपराधों से निपटने के लिए प्रतिबद्ध है तथा जनता से मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ लड़ाई में सहयोग करने का आग्रह करती है।

हिन्दुस्थान समाचार / राधा पंडिता

Share this story

News Hub