मनोज कुमार के निधन पर बॉलीवुड में शोक की लहर, सितारों ने दी श्रद्धांजलि


भारतीय सिनेमा के दिग्गज अभिनेता, निर्देशक और पटकथा लेखक मनोज कुमार, जिन्हें लोग 'भारत कुमार' के नाम से भी जानते हैं, का 87 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है। उन्होंने 4 अप्रैल को मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में अंतिम सांस ली। उनके निधन की खबर से पूरे फिल्म जगत में शोक की लहर दौड़ गई है। देशभक्ति से जुड़ी फिल्मों के जरिए एक खास पहचान बनाने वाले मनोज कुमार ने ‘पूरब और पश्चिम’, ‘उपकार’, ‘शहीद’, और ‘क्रांति’ जैसी फिल्मों से दर्शकों के दिलों में अमिट छाप छोड़ी। उनके निधन पर बॉलीवुड की कई बड़ी हस्तियों ने गहरा दुख जताया है और सोशल मीडिया पर उन्हें श्रद्धांजलि देने वालाें का तांता लगा है।
अक्षय कुमारअक्षय कुमार ने दिग्गज अभिनेता मनोज कुमार के निधन पर भावुक श्रद्धांजलि दी है। अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर उन्होंने मनोज कुमार की एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, मैं उनसे सीखता हुआ बड़ा हुआ कि हमारे देश के लिए प्यार और गर्व से बढ़कर कोई भावना नहीं है। अगर हम अभिनेता इस भावना को दिखाने में आगे नहीं आएंगे, तो कौन करेगा? सबसे अच्छे इंसान और हमारी इंडस्ट्री का सबसे बड़ा धन हमारे बीच नहीं रहा। आरआईपी मनोज सर। ओम शांति। अक्षय की यह पोस्ट दिखाती है कि मनोज कुमार न सिर्फ एक महान अभिनेता थे, बल्कि अगली पीढ़ी के कलाकारों के लिए प्रेरणा भी थे।
अजय देवगनअजय देवगन ने भी मनोज कुमार के निधन पर श्रद्धांजलि दी और उनके साथ अपने परिवार के पुराने जुड़ाव को याद किया। उन्होंने लिखा, मनोज कुमार सिर्फ एक सिनेमाई आइकन नहीं थे। वह मेरे परिवार के सफर में एक निजी मील का पत्थर थे। उन्होंने मेरे पिता, वीरू देवगन को 'रोटी, कपड़ा और मकान' में एक एक्शन डायरेक्टर के रूप में पहला ब्रेक दिया। वहां से उनका सहयोग 'क्रांति' तक जारी रहा, जिससे ऐसे पल बने जो अब भारतीय सिनेमा के सुनहरे इतिहास का हिस्सा हैं। यह श्रद्धांजलि सिर्फ एक महान कलाकार को नहीं, बल्कि एक मार्गदर्शक और प्रेरक शख्सियत को है, जिनका प्रभाव पीढ़ियों तक बना रहेगा।
आमिर खानआमिर खान ने दिग्गज अभिनेता-निर्देशक मनोज कुमार के निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए भावभीनी श्रद्धांजलि दी। अपने बयान में आमिर ने कहा, मनोज कुमार सिर्फ एक अभिनेता और फिल्म निर्माता ही नहीं थे, बल्कि एक संस्था थे। मैंने उनकी फिल्में देखकर बहुत कुछ सीखा है। उनकी फिल्में अक्सर महत्वपूर्ण सामाजिक विषयों पर आधारित होती थीं, जिसके कारण वह आम आदमी के बहुत करीब थे। उनके परिवार के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना। आमिर का यह बयान दर्शाता है कि मनोज कुमार की सिनेमाई सोच और देशभक्ति से भरी रचनात्मकता ने अगली पीढ़ियों को भी कितना गहराई से प्रभावित किया।
मनोज बाजपेयी मनोज कुमार के निधन पर मनोज बाजपेयी ने भी गहरी संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट में लिखा, मनोज कुमार साहब के निधन से हिंदी सिनेमा के एक स्तंभ को विदाई मिली है। उनकी कला ने भारत की भावना को शानदार तरीके से व्यक्त किया। उनके परिवार और अनगिनत प्रशंसकों के प्रति गहरी संवेदना। इसके साथ ही उन्होंने मनोज कुमार की एक पुरानी तस्वीर भी साझा की, जो उनके प्रति उनके सम्मान और भावनात्मक लगाव को दर्शाती है।
विवेक अग्निहोत्रीनिर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने भी दिग्गज अभिनेता-निर्देशक मनोज कुमार को श्रद्धांजलि देते हुए एक संदेश शेयर किया। उन्होंने लिखा, भारत के पहले सच्चे और समर्पित फिल्म निर्माता, दादा साहब फाल्के पुरस्कार विजेता मनोज कुमार आज सबको छोड़कर चले गए। वो एक सच्चे देशभक्त, दूरदर्शी निर्देशक थे, जिन्होंने गीतों को सिर्फ मनोरंजन तक सीमित नहीं रखा बल्कि उससे जुड़ाव भी महसूस कराया। अभिनेता ने देशभक्ति को बिना किसी शोर शराबे के सिनेमा की दुनिया में ला दिया। देशभक्त और उनके जैसे कलाकार कभी नहीं मरते। वे रह जाते हैं स्मृति में, धड़कन में। विवेक अग्निहोत्री के इस संदेश ने मनोज कुमार के सिनेमा में दिए गए योगदान और उनकी देशभक्ति की भावना को खूबसूरती से सम्मानित किया है।
निर्माता मधुर भंडारकरफिल्म निर्माता मधुर भंडारकर ने भी मनोज कुमार को श्रद्धांजलि देते हुए भावुक शब्दों में अपनी संवेदनाएं प्रकट कीं। उन्होंने लिखा, मैं महान अभिनेता और फिल्म निर्माता मनोज कुमार सर के निधन से दुखी हूं। मुझे कई मौकों पर उनसे बातचीत करने का सौभाग्य मिला और वह वास्तव में भारतीय सिनेमा के प्रतीक थे। उनकी कहानियों और उनकी फिल्मों में गानों के फिल्मांकन ने राष्ट्रीय गौरव को प्रेरित किया और पीढ़ियों तक गूंजता रहेगा। उनके परिवार के सदस्यों और प्रशंसकों के प्रति मेरी गहरी संवेदना। ओम शांति। मनोज कुमार की सिनेमाई विरासत और राष्ट्रभक्ति के प्रति उनका समर्पण हमेशा लोगों के दिलों में ज़िंदा रहेगा।
मनोज मुंतशिर मनोज कुमार के निधन पर मनोज मुंतशिर ने भी गहरी संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट में लिखा, जीवन भर इस बात का अभिमान रहा और रहेगा, कि मेरा नाम आपसे मिलता है। देशभक्ति का पहला पाठ आपकी फ़िल्मों ने पढ़ाया। भारत से प्यार करना मुझे भारत कुमार ने सिखाया। आप न होते, तो वो चिंगारी न होती जो मेरी साधारण सी क़लम से ‘तेरी मिट्टी’ लिखवा ले। अलविदा मेरे हीरो! ओम शांति!
हिन्दुस्थान समाचार / लोकेश चंद्र दुबे