सोनीपत में घरेलू विवाद के चलते पति ने की पत्नी की हत्या

WhatsApp Channel Join Now
सोनीपत में घरेलू विवाद के चलते पति ने की पत्नी की हत्या


सोनीपत, 3 अप्रैल (हि.स.)। सोनीपत जिले के गांव भैंसवान खुर्द में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की चाकू से गाेदकर हत्या कर दी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और मामले की जांच शुरू कर दी है। मृतक की पहचान निशा के रूप में हुई है। हत्या का आरोप निशा के पति साहिल पर है।

प्रारंभिक जांच में पता चला कि

पति-पत्नी के बीच अक्सर विवाद होता था। बुधवार की रात दोनों के बीच कहासुनी हुई

थी, जिसके बाद साहिल ने गुस्से में आकर चाकू से निशा की गर्दन काट दी, जिससे उसकी मौके

पर ही मौत हो गई। निशा की सास के अनुसार, साहिल और निशा परिवार से अलग रहते थे। घटना

आधी रात की है जब साहिल अपनी मां के पास पहुंचा और बताया कि उसका बेटा कालू रो रहा

है। जब मां ने बच्चे को निशा के पास ले जाने को कहा, तो उसने बताया कि उसने अपनी पत्नी

को मार दिया है। निशा दो महीने पहले ही मां बनी थी, और अब नवजात बच्चे के सिर से मां

का साया उठ गया।

परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने

मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी साहिल को गिरफ्तार कर लिया गया है और पुलिस गहन जांच

में जुटी है। परिजनों और गवाहों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना

Share this story

News Hub