बीएचयू केंद्रीय विद्यालय में एडमिशन प्रक्रिया शुरू, कक्षा 9 में प्रवेश के लिए आवेदन

वाराणसी। बीएचयू स्थित केंद्रीय विद्यालय में नए शैक्षणिक सत्र के लिए कक्षा 9 में प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई है। हालांकि, इस वर्ष केवल 17 सीटें ही उपलब्ध हैं। योग्यता परीक्षा पास करने वाले छात्रों को ही प्रवेश दिया जाएगा।
विद्यालय प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि कक्षा 2 से कक्षा 8 तक दोनों पालियों में कोई भी सीट रिक्त नहीं है, इसलिए इन कक्षाओं में कोई नया प्रवेश नहीं लिया जाएगा। प्रधानाचार्य ने बताया कि विद्यालय में सभी कक्षाएं पहले से भरी हुई हैं, लेकिन कक्षा 9 में 17 सीटें खाली होने के कारण प्रवेश प्रक्रिया शुरू की गई है।
प्रवेश के लिए ऑफलाइन आवेदन स्वीकार किए जा रहे हैं। इच्छुक अभिभावक विद्यालय के कार्यालय से आवेदन पत्र प्राप्त कर सकते हैं और इसे 11 अप्रैल तक जमा कर सकते हैं। चयन प्रक्रिया के तहत स्कूल स्तर पर योग्यता परीक्षा आयोजित की जाएगी, और केवल परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले छात्रों को ही प्रवेश मिलेगा। अधिक जानकारी के लिए अभिभावक केंद्रीय विद्यालय बीएचयू कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं।