राजगढ़ः चोरी के मामले में युवक गिरफ्तार, बाइक व जेवरात बरामद

राजगढ़, 29 मार्च(हि.स.)। शहर ब्यावरा थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना व सीसीटीव्ही.फुटेज के आधार पर दो अलग-अलग जगह से चोरी करने वाले आरोपित को गिरफ्तार किया और उसके कब्जे से चोरी हुए गहने व बाइक बरामद की है। पूछताछ के बाद आरोपित को अदालत में पेश किया, जहां से उसे जिला जेल दाखिल किया गया।
थाना प्रभारी वीरेन्द्रसिंह धाकड़ ने शनिवार को बताया कि मुखबिर की सूचना व सीसीटीव्ही.फुटेज के आधार पर आरोपित सत्येन्द्र पुत्र देवेन्द्रसिंह राजपूत निवासी जयसिंहपुरा थाना चाचैड़ा को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपित के कब्जे से चांदी के गहने जब्त किए। पूछताछ पर आरोपित ने कुछ दिनों पहले क्षेत्र से बाइक क्रमांक एमपी 09 क्यूआर 1409 चोरी करना कबूल किया, जिसकी निशानदेही पर चोरी की बाइक भी बरामद की गई। पुलिस ने पूछताछ के बाद आरोपित को अदालत में पेश किया, जहां से उसे जेल भेजा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मनोज पाठक