कृषि मंत्री ने सरकारी स्कूलों की गुणवत्ता व नामांकन बढ़ाने पर की चर्चा

WhatsApp Channel Join Now

धर्मशाला, 03 अप्रैल (हि.स.)।

कृषि एवं पशुपालन मंत्री प्रो. चंद्र कुमार की अध्यक्षता में आज उपमंडल स्तरीय दो महत्वपूर्ण बैठकों का आयोजन किया गया। पहली बैठक सरकारी स्कूलों की शैक्षणिक गुणवत्ता और नामांकन बढ़ाने को लेकर उपमंडल के सभी सरकारी स्कूलों के प्रधानाचार्यों और मुख्याध्यापकों के साथ हुई, जबकि दूसरी बैठक में क्षेत्र के विकास कार्यों और सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा की गई।

शिक्षकों से स्कूलों की गुणवत्ता और नामांकन बढ़ाने का आह्वान

कृषि मंत्री ने सरकारी स्कूलों के प्रधानाचार्यों और मुख्याध्यापकों के साथ आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि राज्य सरकार प्रदेश के बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए शिक्षा क्षेत्र में अनेक सुधारात्मक कदम उठा रही है। उन्होंने कहा कि शिक्षा किसी भी समाज की रीढ़ होती है और इसे सशक्त बनाने में स्कूलों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है।

उन्होंने शिक्षकों से आह्वान किया कि वे सरकार के प्रयासों में सहयोग दें और सरकारी स्कूलों से विद्यार्थियों के निजी स्कूलों में बढ़ते पलायन को रोकने तथा नामांकन बढ़ाने के लिए अपने क्षेत्र के पंचायत प्रतिनिधियों तथा अभिभावकों को प्रेरित करें। उन्होंने चिंता व्यक्त की कि कई स्कूलों में विद्यार्थियों की संख्या लगातार घट रही है, जिससे वे बंद होने के कगार पर हैं।

उन्होंने प्रधानाचार्यों को निर्देश दिए कि वे अपने स्कूलों का प्रभावी प्रबंधन सुनिश्चित करें और अपने क्लस्टर से जुड़े स्कूलों का नियमित निरीक्षण करें। उन्होंने शिक्षकों को अपनी शिक्षण पद्धति में रचनात्मक बदलाव करने, नवीनतम तकनीकों को अपनाने और अपने ज्ञान को निरंतर अद्यतन करने पर बल दिया ।

हिन्दुस्थान समाचार / सतिंदर धलारिया

Share this story

News Hub