दिवंगत विमल नेगी को न्याय के लिए भाजपा ने निकाला कैंडल मार्च, सरकार पर साधा निशाना

WhatsApp Channel Join Now
दिवंगत विमल नेगी को न्याय के लिए भाजपा ने निकाला कैंडल मार्च, सरकार पर साधा निशाना


धर्मशाला, 03 अप्रैल (हि.स.)।

स्वर्गीय इंजीनियर विमल नेगी की रहस्यमयी मृत्यु पर जहां पूरे प्रदेश जनता कैंडल मार्च निकाल रही है वहीं आज इसी कड़ी में धर्मशाला में भी लोगों द्वारा कैंडल मार्च निकाला गया। स्थानीय लोगों ने वीरवार शाम कचहरी अड्डा से शहीद स्मारक तक कैंडल मार्च निकाला, उसके बाद दिवंगत विमल नेगी को श्रद्धांजलि दी। भाजपा नेता पवन काजल के नेतृत्व में यह मार्च निकाला गया।

इस मौके पर पवन काजल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी इस कैंडल मार्च के जरिए भगवान से प्रार्थना की है कि विमल नेगी की आत्मा को शांति मिले और साथ में इस रहस्यमयी मौत की सही से जांच हो, इसके लिए भाजपा सरकार से सीबीआई जांच की भी मांग करती है। उन्होंने कहा कि यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है कि इतने बड़े स्तर के अधिकारी पर बड़े अधिकारियों द्वारा इतना प्रेशर बनाया हुआ था कि उन्हें इस प्रेशर से बाहर निकलने का कोई रास्ता नहीं मिला और आखिर में उन्होंने मौत को गले लगाया।

काजल ने कहा कि उनके परिवार द्वारा पावर कारपोरेशन के तीन अधिकारियों के ऊपर विभिन्न प्रकार से प्रताड़ित करने व उनसे धांधली करके प्रोजेक्ट में गलत काम करवाने के आरोप लगाए थे, उनके परिवार वालों ने यह भी आरोप लगाया कि सोलर प्रोजेक्ट पेखु बेला में बहुत बड़ी धांधली करने को लेकर अधिकारियों द्वारा उन पर दबाव बनाया जा रहा था।

विधायक पवन काजल ने कहा कि जब से कांग्रेस की सरकार आई है घोटालों पर घोटाले सामने आ रहे हैं, जिसका एक उदाहरण 19 मार्च को इंजीनियर विमल नेगी के शव का एम्स में पोस्टमार्टम होने के उपरांत पावर कॉरपोरेशन और बिजली बोर्ड के कर्मचारियों ने पावर कारपोरेशन के उच्च पदों पर बैठे अधिकारियों हरिकेश मीना, देशराज और शिवम प्रताप के खिलाफ प्रदर्शन किया। उनका यह मानना था कि ऐसे ही अधिकारियों ने भ्रष्टाचार करने के लिए विमल नेगी पर दबाव डाला और जिसके कारण एक ईमानदार अफसर ने भ्रष्टाचार की बजाय मौत को अपनाया।

हिन्दुस्थान समाचार / सतिंदर धलारिया

Share this story