सोनीपत में अवैध हथियारों के साथ तीन आरोपी गिरफ्तार

WhatsApp Channel Join Now
सोनीपत में अवैध हथियारों के साथ तीन आरोपी गिरफ्तार


सोनीपत, 3 अप्रैल (हि.स.)। सोनीपत जिले की एसएजी यूनिट सेक्टर-7 पुलिस ने अवैध हथियारों

की तस्करी में शामिल तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी महक

उर्फ हन्नी, अंकित और रिंकू उर्फ छोटा भिगान व मंडोरी गांव के रहने वाले हैं।

पुलिस ने इनके कब्जे से आठ देसी पिस्तौल, पांच मैगजीन और दो जिंदा कारतूस बरामद किए

हैं।

गुरुवार को सहायक उपनिरीक्षक अमित के नेतृत्व में पुलिस टीम

गश्त के दौरान जाखोली टोल प्लाजा केजीपी पर मौजूद थी। इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली

कि सफेद वैगनआर कार में तीन युवक हथियारों की तस्करी के इरादे से मौजूद हैं। सूचना

के आधार पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कार की तलाशी ली, जिसमें एक नीले रंग के बैग में

भारी मात्रा में अवैध हथियार बरामद हुए।

पुलिस ने इस मामले में थाना राई में मुकदमा दर्ज किया। एसएजी

यूनिट सेक्टर-7 के प्रभारी निरीक्षक अजय धनखड़ के नेतृत्व में तीनों आरोपियों को गिरफ्तार

किया गया। अदालत में पेशी के बाद न्यायालय के आदेशानुसार महक को तीन दिन के पुलिस रिमांड

पर लिया गया, जबकि अंकित और रिंकु को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। पुलिस अब

यह जांच कर रही है कि आरोपियों के तार किन अन्य अपराधियों या तस्करों से जुड़े हो सकते

हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना

Share this story

News Hub