मप्रः इटारसी के पास अहमदाबाद-बरौनी एक्सप्रेस के पार्सल और जनरेटर कोच में लगी आग

भोपाल, 31 मार्च (हि.स.)। मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम जिले में इटारसी रेलवे स्टेशन के पास सोमवार शाम को अहमदाबाद-बरौनी एक्सप्रेस की मालवाहक बोगी और जनरेटर यान में अचानक आग लग गई, जिससे यात्रियों में हड़कम्प मच गया। घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे का तकनीकी अमला मौके पर पहुंचा और आग पर काबू पाने में जुट गया। यात्रियों की सुरक्षा के हिसाब से इस डिब्बे को ट्रेन से काटकर रेल कर्मचारियों ने अलग कर दिया है। ट्रेन में मौजूद फायर सेफ्टी उपकरणों से आग बुझाने के प्रयास किए जा रहे हैं।
जानकारी के अनुसार, अहमदाबाद से चलकर बरौनी जाने वाली गाड़ी संख्या 19483 अहमदाबाद-बरौनी एक्सप्रेस सोमवार को शाम करीब चार बजे सिवनी बनापुरा और इटारसी स्टेशन के बीच पहुंची थी, तभी पीछे की ओर अंतिम में लगे जनरेटर कोच और मालवाहक बोगी में अचानक आग लग गई। जब ट्रेन धरमकुंडी रेलवे स्टेशन के खंबा नंबर 724/12 के पास पहुंची तो ट्रेन के गार्ड ने धुआं निकलते देखा और लोको पायलट को जानकारी दी। जानकारी मिलते ही लोको पायलट ने सूझबूझ दिखाते हुए ट्रेन को वहीं रोक दिया और रेलवे को इसकी जानकारी दी। ट्रेन के रुकने और आग की सूचना से यात्रियों में हड़कंप मच गया। ट्रेन के रुकते ही यात्री नीचे उतर गए।
ट्रेन के सबसे आखिरी में जनरेटर और पार्सल बोगी में आग लगी। यह बोगी स्टील के बर्तन के कार्टूनों से भरी थी। इस कारण आग के साथ काफी धुआं उठने लगा। जिसके बाद जनरेटर कोच में काम करने वाले कर्मचारी भी तुरंत बाहर निकले। सूचना के बाद दमकल को बुलाया गया। डोलरिया थाना पुलिस और आरपीएफ इटारसी से बल मौके पर पहुंचा और आग पर काबू पाने के प्रयास में जुट गया।
यात्रियों की सुरक्षा के हिसाब से इस डिब्बे को ट्रेन से काटकर रेल कर्मचारियों ने अलग कर दिया है। ट्रेन में मौजूद फायर सेफ्टी उपकरणों से आग बुझाने के प्रयास किए जा रहे हैं। ट्रेन के सभी यात्री सुरक्षित हैं। लोको पायलट और ट्रेन में सवार गार्ड की सतर्कता से एक बड़ा हादसा टल गया है।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर