ग्वालियर विकास प्राधिकरण के संचालक मंडल की बैठक में वर्ष 2025-26 के लिए बजट अनुमोदित

WhatsApp Channel Join Now
ग्वालियर विकास प्राधिकरण के संचालक मंडल की बैठक में वर्ष 2025-26 के लिए बजट अनुमोदित


ग्वालियर, 20 मार्च (हि.स.)। ग्वालियर विकास प्राधिकरण का वित्त्तीय वर्ष 2025-26 के प्रस्तावित बजट में आय 24224.66 लाख एवं व्यय 24430.73 लाख का अनुमोदन प्राधिकरण की संचालक मंडल की बैठक में किया गया है। इसके साथ ही प्राधिकरण की दो नई योजनाओं को भी मंजूरी प्रदान की गई है। संभागीय आयुक्त मनोज खत्री की अध्यक्षता में गुरुवार शाम को आयोजित संचालक मण्डल की बैठक में यह निर्णय लिया गया है।

ग्वालियर विकास प्राधिकरण के संचालक मंडल की बैठक संभागीय आयुक्त कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित की गई। बैठक में बजट अनुमोदन के साथ-साथ नई योजनाओं की मंजूरी और विकास प्राधिकरण के विभिन्न कार्यों के संबंध में चर्चा की गई। बैठक में कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान, ग्वालियर विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी नरोत्तम भार्गव, नगर निगम के एडिशनल कमिश्नर विजय राज सहित संयुक्त संचालक नगर तथा ग्राम निवेश, अधीक्षण यंत्री लोक निर्माण विभाग, अधीक्षण यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, अधीक्षण यंत्री एमपीईबी, वन विभाग एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

संचालक मंडल की बैठक में बताया गया कि ग्वालियर विकास प्राधिकरण में वित्तीय वर्ष 2024-25 में प्रस्तावित बजट में आय 22311.51 लाख रुपये के विरुद्ध 3844.20 लाख रुपये की आय प्राप्त हुई है एवं प्रस्तावित व्यय 16534.47 लाख रुपये के विरूद्ध 3615.96 लाख रुपये का व्यय हुआ है। वित्तीय वर्ष 2025-26 में प्रस्तावित आय 24224.66 लाख एवं व्यय 24430.73 लाख का प्रावधान किया गया है।

बैठक में ग्वालियर विकास प्राधिकरण ग्वालियर मास्टर प्लान 2035 में प्रस्तावित 60 मीटर चौड़े एवं 18 मीटर मार्ग के आसपास रुद्रपुरा में योजना विकसित करने का प्रस्ताव एवं ग्वालियर विकास प्राधिकरण मास्टर प्लान 2035 में प्रस्तावित 18 मीटर चौड़े मार्ग के आसपास बड़ागांव में नगर विकास की योजना को मंजूरी प्रदान की गई है। बैठक में प्राधिकरण की निम्न योजनाओं के संबंध में भी विस्तार से चर्चा की गई।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर

Share this story