राजगढ़ःसेंध लगाकर गोदाम से चोरी व ताला डालकर किया कब्जा, केस दर्ज

राजगढ़, 4 अप्रैल (हि.स.)। शहर ब्यावरा थाना क्षेत्र के मुल्तानपुरा में रहने वाले युवक ने इंदौर नाका निवासी व्यक्ति पर गोदाम में घुसकर मेंहदी के दो बाॅक्स चोरी करने व शटर पर ताला लगाकर गोदाम को कब्जे में करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने शुक्रवार को आरोपित के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की।
पुलिस के अनुसार विजय पुत्र विष्णूप्रसाद अग्रवाल निवासी मुल्तानपुरा ने आरोप लगाया है कि बीती रात युवराज पुत्र गोपालसिंह उमठ निवासी इंदौर नाका पीछे की दीवार तोड़कर गोदाम में दाखिल हुआ, गोदाम से वह दो बाॅक्स दुल्हन मंेहदी के चोरी कर ले गया साथ ही उसने गोदाम पर कब्जा करने की नीयत से शटर पर ताले जड़ दिए। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ धारा 331(4), 305(ए), 329(4) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मनोज पाठक