उज्जैन : नगर निगम सचिव कार्यालय में कर्मचारी ने खाया जहरीला पदार्थ, उपचार के दौरान मौत

WhatsApp Channel Join Now
उज्जैन : नगर निगम सचिव कार्यालय में कर्मचारी ने खाया जहरीला पदार्थ, उपचार के दौरान मौत


उज्जैन, 3 अप्रैल (हि.स.)। गुरूवार दोपहर नगर निगम के सचिव कार्यालय में निगम कर्मचारी चारधाम मंदिर के पिछे, नृसिंह घाट कॉलोनी मल्टी निवासी गिरधारी पिता मंगूजी ने जहरीला पदार्थ खा लिया। जब उसकी तबियत बिगडऩे लगी तो कक्ष में उपस्थित कर्मचारी उसे निगम वाहन से चरक अस्पताल लेकर पहुंचे। सूचना मिलने पर उसका स्वास्थ्य देखने महापौर मुकेश टटवाल भी चरक अस्पताल पहुंचे। इधर उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। चिमनगंज मण्डी थाना पुलिस के अनुसार मर्ग कायम कर जांच में लिया गया है।

जांच कमेटी बैठाई: इस संबंध में चर्चा करने पर निगमायुक्त आशीष पाठक ने कहाकि उन्हे जानकारी में आया है। उन्होने एक जांच कमेटी बैठाई है,ताकि पता चल सके कि आखिर गिरधारी ने निगम सचिव कार्यालय में ऐसा कदम क्यों उठाया। उन्होने तथा महापौर ने बताया कि गिरधारी बहुत ही अच्छा कर्मचारी था। उसका न तो किसी से विवाद था और न ही कभी किसी से उसकी शिकायत सुनने को मिलती थी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / ललित ज्‍वेल

Share this story

News Hub