स्कूल की जमीन अतिक्रमण मामले में एसडीओ ने किया निरीक्षण

कोडरमा, 27 मार्च (हि.स.)। अनुमंडल पदाधिकारी कोडरमा रिया सिंह ने गुरुवार को स्कूल की जमीन अतिक्रमण मामले में स्थलीय निरीक्षण किया। जिले के प्रखंड प्रमुख मरकच्चो ने सर्वोदय प्लस 2 उच्च विद्यालय की जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराने को लेकर उपायुक्त कोडरमा मेधा भारद्वाज को एक आवेदन मंगलवार को सौंपा था।
आवेदन में प्रमुख विजय कुमार सिंह ने कहा है कि मरकच्चो अंचल अंतर्गत मौजा मरकच्चो थाना नं0 141 में सर्वोदय प्लस +2 उच्च विद्यालय, कस्तुरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय, परियोजना उच्च विद्यालय, खेल स्टेडियम इत्यादि बने हुए हैं। उपरोक्त संस्थाओं का अपना जमीन भी है जिसका खाता पुराना 426 प्लॉट से पुराना 3596 है। माईनर सर्वे के पश्चात उपरोक्त का नया खाता 402 नया प्लॉट 6232 रकवा 7 एकड 03 डी० है। उपरोक्त जमीन खतियान में स्कूल दखल अंकित भी है।
मरकच्चो प्रमुख के द्वारा सौंपे गये आवेदन के आलोक में गुरुवार को अनुमंडल पदाधिकारी कोडरमा रिया सिंह ने उपरोक्त जमीन का निरीक्षण किया। इस दौरान प्रमुख समेत दर्जनों प्रबुद्ध ग्रामीणों ने उक्त जमीन के कागजात भी दिखाए। निरीक्षण के बाद उन्होंने अंचलाधिकारी से उक्त जमीन पर सरकारी जमीन का बोर्ड लगाने का निर्देश दिया। साथ ही बोर्ड पर सरकारी जमीन होने को लेकर खरीद बिक्री नहीं करने को अंकित कराने की बात कही।
उन्होंने यह भी कहा कि जमीन की बिक्री करने वाले तथा जमीन की खरीददारी करने वाले पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। मौके पर प्रमुख विजय कुमार सिंह, सुरेंद्र प्रताप सिंह, समाजसेवी रविशंकर तिवारी उर्फ मंटू, कैलाश यादव, विदेशी दास, अशोक दास, दिगम्बर सिंह, प्रयाग महतो, रविंद्र पांडेय, सकलदेव सिंह, दीपक राम, जय कुमार सिंह, अनेश्वर सिंह, शिव शंकर यादव, सदानद वर्मा, सरयू महतो समेत कई ग्रामीण उपस्थित थे।---------------
हिन्दुस्थान समाचार / संजीव समीर