टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के तीसरे दिन तीन मैच खेले गए दुरंग 11 रैम्बो वारियर्स और बीएमपी 11 टीमें रहीं विजेता

WhatsApp Channel Join Now
टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के तीसरे दिन तीन मैच खेले गए दुरंग 11 रैम्बो वारियर्स और बीएमपी 11 टीमें रहीं विजेता


कठुआ 21 मार्च (हि.स.)। पुलिस स्टेशन बिलावर के भड्डू ग्राउंड चैगान क्षेत्र में सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत जारी टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के तीसरे दिन तीन मैच खेले गए। पहला मैच महादेव 11 बनाम दुरंग 11, दूसरा मैच लोअर बग्गन चैलेंजर्स बनाम रैम्बो वारियर्स भड्डू टीम जबकि तीसरा मैच किशनपुर 11 बनाम बीएमपी 11 टीम के बीच खेला गया।

टूर्नामेंट के तीसरे दिन सुबह के सत्र में पहला मैच महादेव 11 बनाम दुरंग 11 टीम के बीच खेला गया, जिसमें महादेव 11 टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और 15 ओवर में 110 रन बनाए। 111 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए दुरंग 11 टीम ने 01 विकेट के नुकसान पर 111 रनों का लक्ष्य आसानी से हासिल कर लिया। इस प्रकार दुरंग 11 टीम ने यह मैच 09 विकेट से जीत लिया, जिसमें दीपक कुमार को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया, जिन्होंने 36 रन बनाए और 02 महत्वपूर्ण विकेट लिए।

दूसरा मैच लोअर बग्गन चैलेंजर बनाम रैम्बो वारियर्स भड्डू टीम के बीच खेला गया जिसमें रैम्बो वारियर्स भड्डू टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और 16 ओवर में 146 रन बनाए। 147 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए लोअर बग्गन दिए गए लक्ष्य का पीछा करने में असमर्थ रही और 128 रन बनाकर आउट हो गई। इस तरह रैम्बो वारियर्स भड्डू टीम ने लोअर बग्गन चैलेंजर्स टीम को 19 रनों से हरा दिया जिसमें अमित कुमार को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया जिन्होंने 65 रन बनाए।

जबकि तीसरा मैच किशनपुर 11 बनाम बीएमपी 11 के बीच खेला गया जिसमें किशनपुर 11 टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और 15 ओवर में 74 रन बनाए। 75 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए बीएमपी 11 टीम ने 04 विकेट के नुकसान पर 75 रनों का लक्ष्य आसानी से हासिल कर लिया। इस तरह बीएमपी 11 टीम ने किशनपुर 11 टीम को 06 विकेट से हरा दिया। जिसमें सुनील को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया जिन्होंने 2 महत्वपूर्ण विकेट लेने के साथ-साथ 21 रन भी बनाए।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सचिन खजूरिया

Share this story