हाथियों के आतंक से किसान परेशान, फसल-पेड़ कर दिये तबाह
पाँवटा साहिब, 29 मार्च (हि.स.)। पाँवटा साहिब के गाँव बहराल में हाथियों के आतंक से किसान परेशान हो गए हैं। बीती रात तीन हाथियों ने किसानों के घर से मात्र 20 मीटर की दूरी पर फसलों को भारी नुकसान पहुंचाया। स्थानीय किसानों अवतार सिंह, तरण सिंह, अर्जुन सिंह और अन्य के खेतों में लगी 4 बीघा गेहूं, 2 बीघा बरसीन की फसल को तबाह कर दिया। इसके अलावा 20 सफेदा पेड़ों सहित कई आम के पेड़ों को भी हाथियों ने तोड़ दिया।
सूचना मिलने पर फारेस्ट गार्ड दीपक शर्मा ने मौके पर पहुंचकर नुकसान का जायजा लिया। भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष जसविंदर सिंह बिलिंग, किसान अजेपाल सिंह, तरण सिंह और अन्य ने इस नुकसान के लिए 50,000 रुपये मुआवजे की मांग की है।
किसान यूनियन ने सरकार से जल्द मुआवजा देने की अपील की है। यदि सरकार ने मुआवजा नहीं दिया तो किसान डीएफओ कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी भी दे रहे हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर