सिरमौर में पदोन्नत 100 मुख्य शिक्षकों की तैनाती को लेकर कमेटी का गठन
Mar 27, 2025, 18:24 IST
WhatsApp Channel
Join Now
नाहन, 27 मार्च (हि.स.)। शिक्षा विभाग के निर्देशों के अनुसार सिरमौर जिला में जे बी टी शिक्षकों को मुख्य शिक्षक बनाने का निर्णय लिया गया है जिसके तहत 100 मुख्य शिक्षकों की तैनाती की जानी है। अब इन पदोन्नत मुख्य शिक्षकों की तैनाती को लेकर उप निदेशक प्राथमिक शिक्षा राजीव ठाकुर ने एक कमेटी का गठन किया है जोकि जिला में रिक्त पड़े स्कूलों की सूची बनाकर देगी ताकि वहां पर इन शिक्षकों को तैनाती दी जा सके।
उप निदेशक प्राथमिक राजीव ठाकुर ने बतायाकि सरकार के दिशा निर्देशों के अनुसार पदोन्नत 100 शिक्षकों की तैनाती को कमेटी गठित की गयी है जो जल्द ही अपणु रिपोर्ट पेश करेगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर