पांवटा साहिब में रंगों के महापर्व होली की धूम, विधायक सुखराम चौधरी ने दी बधाई

WhatsApp Channel Join Now

नाहन, 14 मार्च (हि.स.)। पांवटा साहिब नगर परिषद में होली का रंग-बिरंगा उत्सव बड़े धूमधाम और उल्लास के साथ मनाया गया। इस खुशी के मौके पर नगर परिषद के पार्षद, एसडीएम गुंजित सिंह चीमा और पांवटा साहिब के विधायक सुखराम चौधरी ने शिरकत की।

होली के रंगों और संगीत के बीच सभी ने मिलकर इस पर्व को धूमधाम से मनाया। विधायक सुखराम चौधरी ने सभी को रंग लगाया और होली की बधाई दी। इस अवसर पर उन्होंने कहा, होली सिर्फ रंगों का त्योहार नहीं, बल्कि यह आपसी प्रेम, सौहार्द और भाईचारे का प्रतीक भी है। इसे मिल-जुलकर मनाने से समाज में एकता और सद्भाव बना रहता है।

कार्यक्रम के दौरान पहाड़ी लोक संगीत की धुनों पर माहौल पूरी तरह होलीमय हो गया। विधायक सुखराम चौधरी ने पहाड़ी गानों पर जमकर नाटी डाली जिससे वहां मौजूद लोगों का उत्साह और भी बढ़ गया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर

Share this story