वाराणसी : सैलरी समेत विभिन्न मांगों को लेकर ई-बस चालकों ने की हड़ताल, मांगों के समर्थन में की नारेबाजी 

VNS
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। विभिन्न मांगों को लेकर इलेक्ट्रिक बस चालकों ने शनिवार की सुबह मिर्जामुराद स्थित चार्जिंग स्टेशन पर हड़ताल शुरू कर दी। दो दर्जन से अधिक चालकों ने चार्जिंग स्टेशन के पास प्रदर्शन किया। इस दौरान अपनी मांगों के समर्थन में जमकर नारेबाजी की। जल्द से जल्द मांगों को पूरा करने की अपील की। 

चालकों की प्रमुख मांगों में डबल ड्यूटी समाप्त करना, बस संचालन के दौरान मोबाइल की अनुमति, हाईवे पर स्पीड लिमिट 50 किमी प्रति घंटा करना और सैलरी हर महीने की 10 तारीख तक समय पर देना शामिल है। इसके अलावा, अन्य सुविधाओं की मांग को लेकर भी प्रदर्शन जारी है।

vns

हड़ताल के कारण मिर्जामुराद, राजातालाब, मोहनसराय और कैंट रूट पर इलेक्ट्रिक बसों का संचालन ठप हो गया, जिससे यात्रियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। रोजाना सफर करने वाले यात्रियों को अन्य साधनों का सहारा लेना पड़ा, जिससे किराया भी अधिक देना पड़ा। 

प्रशासन की ओर से अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। बस चालकों ने चेतावनी दी है कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होतीं, हड़ताल जारी रहेगी। इससे यातायात व्यवस्था प्रभावित होने की आशंका है।

Share this story

News Hub