स्वर्ण पदक विजेता कबड्डी खिलाड़ी शिल्पा भारद्वाज का नगर निगम मंडी ने किया सम्मान

WhatsApp Channel Join Now

मंडी, 29 मार्च (हि.स.)। इंग्लैंड में आयोजित कबड्डी प्रतिस्पर्धा में भारत का नेतृत्व करते हुए स्वर्ण पदक जीतने वाली खिलाड़ी शिल्पा भारद्वाज का सम्मान नगर निगम के दौहंदी वार्ड में आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में किया गया। उन्हें इस उपलब्धि के लिए नगर निगम मंडी द्वारा सम्मानित किया गया। इस मौके पर बल्ह क्षेत्र के विधायक इंद्र सिंह गांधी एवं महापौर वीरेंद्र भट्ट शर्मा ने शिल्पा को उनकी कड़ी मेहनत, समर्पण और उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सराहा।

उन्होंने कहा कि शिल्पा का यह स्वर्ण पदक न केवल भारत, बल्कि हमारे प्रदेश के लिए भी गर्व का विषय है। उनका यह विजयी प्रदर्शन हमें यह सिखाता है कि अगर हमें सफलता प्राप्त करनी है तो हमें कठिन परिश्रम, समर्पण और लक्ष्य की ओर निरंतर अग्रसर रहना चाहिए। महापौर ने इस मौके पर युवाओं से विशेष अनुरोध करते हुए कहा कि नशे और नकारात्मक प्रवृत्तियों से दूर रहते हुए खेलकूद और शिक्षा पर ध्यान केंद्रित करना आवश्यक है। यही रास्ता उन्हें एक बेहतर भविष्य की ओर मार्गदर्शन करेगा और उनके समग्र विकास में सहायक होगा।

उन्होंने कहा कि हमारे युवाओं को यह समझना चाहिए कि खेलकूद और शिक्षा ही उन्हें अपने जीवन में सही दिशा दे सकते हैं। शिल्पा का यह प्रदर्शन हमें यह भी बताता है कि अगर किसी व्यक्ति में इच्छाशक्ति और मेहनत हो, तो वह किसी भी मुश्किल को पार कर सकता है। इस अवसर पर निगम के पार्षद वीरेंद्र सिंह आर्य, कृष्ण भानु उपस्थित रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मुरारी शर्मा

Share this story

News Hub