पंडोह बांध में मिली छात्र की लाश, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
मंडी, 25 मार्च (हि.स.)। जिले में ब्यास नदी पर बने पंडोह बांध में मंगलवार को एक युवक की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। लाश की पहचान जिले के सराज हल्की की बालीचौकी तहसील के तहत आने वाले सराज विधानसभा की नलवागी पंचायत के गांव करेरी के 24 वर्षीय योगेंद्र कुमार के तौर पर हुई। योगेंद्र कुमार मंडी में रहते रहे एमए की पढ़ाई कर रहा था तथा मंडी में ही मिस्त्री का काम करने वाले अपने पिता आत्मा राम व मां के साथ रहता था। वह सोमवार को अचानक लापता हो गया था तथा परिजनों ने इस बारे में मंडी शहरी पुलिस चौकी में भी रिपोर्ट की थी। मंगलवार को उसकी लाश मिलने से सनसनी फैल गई।
दूरदराज गांव के लोग मौके पर पहुंचे गए। पुलिस की टीम ने लाश को पानी से निकाला। इसी बीच गुस्साए परिजनों ने पुलिस पर आरोप लगाया कि यदि रात को ही योगेंद्र की तलाश शुरू कर दी जाती तो शायद व जीवित मिल जाता। आरोप लगाया कि उन्हें पुलिस ने जवाब दिया कि अब कुछ नहीं हो सकता सुबह देखा जाएगा। मौके पर पहुंचे मंडी सदर थाना के प्रभारी देश राज ने लोगों को शांति किया तथा निष्पक्ष जांच का भरोसा दिलाया। उसके बाद ही परिजनों ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए ले जाने दिया। पूरे इलाके में एक होनहार युवक जो पढ़ाई में बहुत लायक बताया गया के इस तरह से मौत का शिकार हो जाने से शोक की लहर है।
माता- पिता व परिजनों में को आशंका है कि इनके बेटे का कत्ल हुआ है। पुलिस मौका पर पहुंच कर जैसे ही शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाने लगी तो स्थानीय लोगों ने शव को सड़क मे उतार दिया और पुलिस पर सुस्त कार्यवाही के आरोप लगाए। जैसे तैसे माहौल को शांत किया गया और शव को पोस्टमार्टम के लिए पुलिस के हवाले किया गया। परिजन व स्थानीय लोगों को शक है कि इस युवक की योजनाबद्ध तरीके से हत्या की गई है।
पुलिस अधीक्षक साक्षी वर्मा ने कहा कि योगेंद्र की मौत के कारणों की जांच की जाएगी। उन्होंने पुलिस की लेटलतीफी को लेकर पूछे जाने पर कहा कि यदि जांच पर किसी की कोताही पाई गई तो कार्रवाई होगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मुरारी शर्मा