नारनौलः सीएम नायब सैनी ने आदित्य को सीडीएस परीक्षा में ऑल इंडिया टॉप करने पर दी बधाई

नारनाैल, 27 मार्च (हि.स.)। जिले के गांव बेगपुर निवासी आदित्य कुमार ने यूपीएससी द्वारा आयोजित कंबाइंड डिफेंस सर्विसेज (सीडीएस) में ऑल इंडिया रैंक एक हासिल की है। इसका फाइनल परिणाम बुधवार रात को यूपीएससी ने घोषित किया है। आदित्य की इस उपलब्धि पर मुख्यमंत्री नायब सैनी ने भी उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी हैं।
मुख्यमंत्री नायब सैनी ने अपने संदेश में कहा है कि ‘सबतै आग्गै सै म्हारे हरियाणा के होनहार युवा।’ उन्होंने कहा कि आदित्य यादव ने संघ लोक सेवा आयोग सीडीएस परीक्षा में ऑल इंडिया टॉप कर क्षेत्र व प्रदेश का नाम रोशन किया है।
आदित्य के पिता सतीश कुमार भारतीय सेना से सेवानिवृत्त हैं। माता सुनीता निजी विद्यालय में अध्यापिका हैं। आदित्य के दादा भी भारतीय सेना में सेवा दे चुके हैं। आदित्य ने वर्तमान में यूपीएससी असिस्टेंट कमांडेंट परीक्षा में भी ऑल इंडिया 20वां रैंक हासिल किया था। आदित्य ने अपनी इस उपलब्धि पर अपने गुरुजनों, माता-पिता और अनुशासन को श्रेय देते हुए कहा कि समर्पण और कठिन परिश्रम से कोई भी लक्ष्य प्राप्त किया जा सकता है। आदित्य की इस उपलब्धि पर पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श्याम सुंदर शुक्ला