पलवल : युवा अधिकारिता मंत्री ने एक करोड़ के विकास कार्यों के किए शिलान्यास व उदघाटन

WhatsApp Channel Join Now
पलवल : युवा अधिकारिता मंत्री ने एक करोड़ के विकास कार्यों के किए शिलान्यास व उदघाटन


पलवल : युवा अधिकारिता मंत्री ने एक करोड़ के विकास कार्यों के किए शिलान्यास व उदघाटन


पलवल, 31 मार्च (हि.स.)। हरियाणा सरकार में युवा अधिकारिता एवं उद्यमिता, खेल और कानून राज्य मंत्री गौरव गौतम ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में हरियाणा प्रदेश सहित पलवल जिला में नॉन स्टॉप विकास का सिलसिला लगातार जारी है। आने वाले पांच वर्षों में मानचित्र पर पलवल जिला अलग दिखाई देगा और इसकी अपनी अलग पहचान होगी। यह वक्तव्य प्रदेश के खेल मंत्री गौरव गौतम ने सोमवार को पलवल के गांव छज्जू नगर में करीब एक करोड़ रुपए की लागत के विभिन्न विकास कार्यों के शिलान्यास व उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए व्यक्त किए। इन विकास कार्यों में गांव छज्जू नगर के बारात घर में 15 लाख रुपए की लागत से बनाए जाने वाले टीन शेड और करीब 51 लाख रुपए की लागत से बनने वाले परशुराम भवन के शिलान्यास तथा 40 लाख रुपए की लागत से बने बीपीएल कॉलोनी के रास्ते का उद्घाटन शामिल हैं।

खेल मंत्री गौरव गौतम ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि इन विकास कार्यों के पूरा होने से नागरिकों को बहुत सुविधा मिलेगी। खेल मंत्री गौरव गौतम ने कहा कि सरकार द्वारा युवाओं के स्वास्थ्य और फिटनेस को बढ़ावा देने के लिए सराहनीय कदम उठाए जा रहे हैं। हरियाणा सरकार ग्रामीण क्षेत्रों में शहरी सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए निरंतर प्रयास कर रही है। वर्तमान सरकार के कार्यकाल में प्रदेश के गांव भी अब शहरों जैसी सुविधाओं से सुसज्जित हो रहे हैं। ट्रिपल इंजन की सरकार देश-प्रदेश को विकसित बनाने की दिशा में कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि ट्रिपल इंजन की सरकार लगातार ऐतिहासिक निर्णय लेते हुए पूरे प्रदेश में समान विकास करवा रही है। केंद्र और प्रदेश सरकार गरीबों को मजबूत करने की दिशा में निरंतर कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि गांव के विकास कार्यों को पूरा करने में किसी प्रकार की कोई कोर कसर नहीं छोड़ी जाएगी। उन्होंने कहा कि युवा ही देश का भविष्य निर्माता है। गांव के बड़े बुजुर्गों से आह्वान करते हुए कहा कि वे युवा पीढ़ी का सही मार्गदर्शन करें। सभी अभिभावक अपने बच्चों को खेलों से जोड़ें।

उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में सरकार खिलाडिय़ों को पूरा सम्मान देने के साथ-साथ करोड़ों रुपए के इनाम और एक ग्रेड से डी ग्रेड की नौकरी देकर उनका भविष्य को सुरक्षित करने का कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि युवा नशा जैसी बीमारी से दूर रहें और खेलों में अपनी प्रतिभा दिखाकर अपने देश, प्रदेश व क्षेत्र का नाम रोशन करें। इस अवसर पर ग्राम पंचायत ने खेल मंत्री के समक्ष मांग पत्र सौंपा, जिन्हें खेल मंत्री ने जल्द पूरा करवाने का आश्वासन दिया।

कार्यक्रम में बीजेपी जिलाध्यक्ष विपिन बैंसला, नरेंद्र, वरिष्ठ भाजपा नेता हरेंद्रपाल राणा, धर्मवीर सहित गांव के अनेक गणमान्य जन मौजूद रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गुरुदत्त गर्ग

Share this story

News Hub